अमरनाथ यात्रा: हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं श्रद्धालु, एलजी ने की पोर्टल की शुरुआत

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अमरनाथ जी यात्रा के लिए ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग सेवा पोर्टल लॉन्च किया. श्रद्धालु आसानी से श्रीनगर से पंचतरणी तक आसानी से यात्रा कर सकते हैं और एक ही दिन में पवित्र यात्रा पूरी कर सकते हैं.

Advertisement
बाबा बर्फानी (File Photo बाबा बर्फानी (File Photo

सुनील जी भट्ट

  • श्रीनगर,
  • 16 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST
  • 30 जून से शुरू हो रही है अमरनाथ यात्रा
  • श्रद्धालुओं के लिए शुरू हुई हेलिकॉप्टर सेवा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज अमरनाथ यात्रा 2022 के लिए ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग सेवा पोर्टल का शुभारंभ किया. श्रद्धालु यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर टिकट की बुकिंग के लिए श्राइन बोर्ड की वेबसाइट www.jksasb.nic.in पर आसानी से लॉग इन कर सकते हैं. 

अमरनाथ जी के भक्तों को नई ऑनलाइन सेवा समर्पित करते हुए उपराज्यपाल ने कहा, "बेहतर कनेक्टिविटी और पहुंच के लिए श्रीनगर से हेली सेवाएं शुरू करने के लिए सरकार का यह लंबे समय से लंबित प्रयास था." उन्होंने कहा कि पहली बार श्रद्धालु आसानी से श्रीनगर से पंचतरणी तक आसानी से यात्रा कर सकते हैं और एक ही दिन में पवित्र यात्रा पूरी कर सकते हैं. 

Advertisement

एलजी ने दी पोर्टल के बारे में जानकारी

उपराज्यपाल ने तीर्थयात्रियों के लिए परेशानी मुक्त और सुरक्षित ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग सेवा सुनिश्चित करने के लिए श्राइन बोर्ड और एनआईसी के अधिकारियों को निर्देश दिया. उपराज्यपाल के प्रधान सचिव नीतीश्वर कुमार ने उपराज्यपाल को श्री अमरनाथ जी यात्रा के लिए नए हेलीकॉप्टर बुकिंग सेवा पोर्टल के बारे में जानकारी दी. 

अब चार क्षेत्रों में होगी यात्रा

इससे पहले केवल दो क्षेत्रों के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं चालू थीं, लेकिन अब तीर्थयात्री चार क्षेत्रों (आने-जाने) में सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. श्रीनगर से नीलग्राथ, श्रीनगर से पहलगाम, नीलग्राथ से पंचतरणी और पहलगाम से पंचतरणी तक कुल 11 हेलीकॉप्टर यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगे. श्रीनगर से दो नए सेक्टरों के जुड़ने से उन यात्रियों को प्रोत्साहन मिलेगा जो एक ही दिन में यात्रा पूरी करना चाहते हैं और घर लौट सकते हैं. 

Advertisement

श्रद्धालुओं के लिए इतना है शुल्क 

यह सुविधा उन भक्तों के लिए भी उपलब्ध है जो केवल एक ही रास्ते से यात्रा करना चाहते हैं. श्रीनगर से नीलग्राथ तक का एकतरफा शुल्क 11,700,  श्रीनगर से पहलगाम 10,800, नीलग्रथ से पंचतरणी 2,800 और पहलगाम से पंचतरणी 4,200 रुपये है. पोर्टल को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, राज्य इकाई देहरादून, उत्तराखंड द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया था.
अमरनाथ यात्रा 30 जून 2022 से शुरू होगी और 11 अगस्त को समाप्त होगी. तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ की उम्मीद में श्राइन बोर्ड ने इस साल पर्याप्त व्यवस्था की है. 2020 और 2021 में, कोविड के कारण, कोई यात्रा नहीं हुई थी.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement