Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 13 दिसंबर 2021 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 13 दिसंबर 2021 की खबरें और समाचार: PM मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आने वाले हैं. यहां वे दोपहर 1:50 बजे विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे.

Advertisement
kashi vishwanath kashi vishwanath

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

खबरों के नजरिए से सोमवार का दिन खास है. आज की बड़ी खबर की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आने वाले हैं. यहां वे दोपहर 1:50 बजे विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद पीएम बरेका गेस्ट हाउस पहुंचेंगे. शाम को रो-रो बोट से गंगा आरती में शामिल होंगे. लगभग 5:30 बजे सभी नेता गंगा आरती में शामिल होंगे. आरती के बाद प्रधानमंत्री वापस बरेका जाएंगे.

Advertisement

आज से वाराणसी में 30 घंटे के प्रवास पर रहेंगे PM मोदी, काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर का करेंगे लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आने वाले हैं. पीएम मोदी 13 और 14 दिसम्बर को काशी में होंगे. यहां वे 30 घंटे के प्रवास पर होंगे. 13 दिसम्बर की सुबह 11 बजे पीएम मोदी काशी पहुंचेंगे. यूपी के मुख्यमंत्री योगी और राज्यपाल आनन्दी बेन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एयरपोर्ट पर पीएम की अगवानी करेंगे. 

Munawar faruqui-Kunal Kamra: कुणाल कामरा-मुनव्वर फारूकी को दिग्विजय सिंह का न्योता, बोले- मैं कराऊंगा शो

कॉमेडियन कुणाल कामरा और मुनव्वर फारूकी  को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने न्योता दिया है. दिग्विजय ने कहा है कि वो उनके लिए भोपाल में शो आयोजित करेंगे. दिग्विजय ने ये भी कहा कि दोनों कॉमेडियन उनके ऊपर ही कॉमेडी करें. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं कुणाल और मुनव्वर के लिए भोपाल में शो आयोजित करूंगा. सारी जिम्मेदारी मेरी होगी. शर्त ये होगी कि कॉमेडी का सब्जेक्ट दिग्विजय सिंह होगा. इसमें तो संघियों को ऐतराज नहीं होना चाहिए.'

Advertisement

गुरुग्राम: करोड़ों रुपये की चोरी में डॉक्टर से लेकर आईपीएस तक शामिल, हुई गिरफ्तारी

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में एक हाई प्रोफाइल चोरी के मामले में अब रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस केस में नामी डॉक्टर से लेकर पुलिस अधिकारी तक की मिलीभगत सामने आ रही है. गुरुग्राम के खेड़कीदोला में हुई इस हाई प्रोफाइल चोरी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्ट को भी दो बार सफाई देनी पड़ी है. सीएम ने कहा है कि इस मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वो कितने भी बड़े पद पर क्यों ना हो. अभी इस मामले की जांच एसटीएफ कर रही है. दरअसल ये हाई प्रोफाइल चोरी का मामला एक अगस्त 2021 का है.

Shreyasi Singh: बीजेपी विधायक का स्वर्णिम प्रदर्शन जारी, नेशनल चैम्पियनशिप में जीता दूसरा गोल्ड मेडल

बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह का 64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन जारी है. पटियाला में आयोजित इस चैम्पियनशिप में श्रेयसी ने रविवार को डबल ट्रैप स्पर्धा का गोल्ड मेडल अपने नाम किया. दस दिन पहले श्रेयसी ने वूमेन्स ट्रैप इवेंट में भी बिहार के लिए पीला तमगा जीता था. 

कर्नाटक: धार्मिक किताबों में लगाई आग, दक्षिणपंथी ग्रुप पर आरोप

कर्नाटक के कोलार में कुछ दक्षिणपंथी ग्रुप के लोगों ने चर्च में धर्म परिवर्तन कराए जाने का आरोप लगाकर ईसाई धार्मिक पुस्तकों में आग लगा दी. अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि ईसाई समुदाय को धार्मिक पुस्तिकाएं बांटने के खिलाफ चेतावनी दी गई है. घटना में अब तक किसी भी दक्षिणपंथी समूह के सदस्य को गिरफ्तार नहीं किया गया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement