Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 7 नवंबर 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

भारत ने बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाने की अपील की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान यह जानकारी दी.

Advertisement
बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमले बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमले

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

भारत ने बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाने की अपील की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान यह जानकारी दी. विदेशमंत्री एस जयशंकर के इंटरव्यू को टेलीकास्ट करने के कुछ घंटे बाद ही कनाडाई सरकार ने ऑस्ट्रेलिया टुडे आउटलेट को बैन कर दिया है. दिवाली के बाद से दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में प्रदूषण का स्तर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है, जिससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच हरियाणा के गुरुग्राम में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए आर्टिफिशियल बारिश कराई गई है. 

Advertisement

'हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे बांग्लादेश', भारत की दो टूक, कनाडा को भी लताड़ा

भारत ने बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाने की अपील की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान यह जानकारी दी. बता दें कि हाल ही में बांग्लादेश के चटगांव में सांप्रदायिक हिंसा की घटना सामने आई थी. जिसके बाद आरोप लगे थे कि वहां का प्रशासन हिंदू अल्पसंख्यकों पर कड़ा एक्शन ले रहा है.

शाहरुख को मिली धमकी में सामने आया हिरण कनेक्शन, आरोपी बोला- मैंने एक्टर के खिलाफ दी शिकायत

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिलने के मामले में अब एक दिलचस्प मोड़ आ गया है. अब इस मामले में भी हिरण कनेक्शन सामने आया है. गुरुवार को सामने आया कि किसी ने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में कॉल करके शाहरुख को जान से मारने की धमकी दी थी. मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि ये कॉल रायपुर से किया गया है. जिस नंबर से कॉल किया गया वो फैजान खान नाम के व्यक्ति का है.

Advertisement

जयशंकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के टेलीकास्ट के बाद कनाडा ने ऑस्ट्रेलियाई चैनल को किया बैन

विदेशमंत्री एस जयशंकर के इंटरव्यू को टेलीकास्ट करने के कुछ घंटे बाद ही कनाडाई सरकार ने ऑस्ट्रेलिया टुडे आउटलेट को बैन कर दिया है. इंटरव्यू के दौरान जयशंकर ने भारत-कनाडा कूटनीतिक गतिरोध पर टिप्पणी की थी. ये इंटरव्यू ऑस्ट्रेलिया टुडे ने अपने यूट्यूब चैनल पर टेलीकास्ट किया था.

बढ़ते प्रदूषण के बीच गुरुग्राम की इस सोसायटी में हुई 'आर्टिफिशियल रेन', Video

दिवाली के बाद से दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में प्रदूषण का स्तर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है, जिससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच हरियाणा के गुरुग्राम में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए आर्टिफिशियल बारिश कराई गई है. ये बारिश सेक्टर-82 स्थित डीएलएफ प्राइमस में कराई गई है. आर्टिफिशियल बारिश कराने का फैसला शहर की आबोहवा को साफ करने के मकसद से लिया गया.

Stock Market Crash: आज के 'विलेन' साबित हुए ये 10 शेयर... TATA से Reliance तक शामिल, जानें क्यों बिखरा बाजार?

शेयर बाजार (Stock Market) गुरुवार को ऐसा बिखरा कि आखिर तक संभल नहीं पाया. दो दिन से बाजार में तेजी सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन ग्रीन जोन में खुलने के तुरंत बाद मार्केट के दोनों इंडेक्स Sensex-Nifty में गिरावट का जो सिलसिला शुरू हुआ, वो बाजार बंद होने तक जारी रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 836 अंक फिसलकर क्लोज हुआ, तो वहीं निफ्टी ने 284 अंक की गिरावट के साथ कारोबार खत्म किया. इस बीच TATA से लेकर Reliacne तक के शेयर टूटे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement