Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 6 नवंबर 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. अब तक के वोटों की गिनती के आधार पर अंधेरी पूर्व से ऋतुजा लटके, बिहार की मोकामा सीट पर आरजेडी तो यूपी की गोला सीट पर बीजेपी आगे चल रही है. उत्तराखंड के उत्तराशी और टिहरी में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, उत्तराखंड के भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी से 17 किमी दूर 5 किलोमीटर गहराई में था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. अब तक के वोटों की गिनती के आधार पर अंधेरी पूर्व से ऋतुजा लटके, बिहार की मोकामा सीट पर आरजेडी तो यूपी की गोला सीट पर बीजेपी आगे चल रही है.  उत्तराखंड के उत्तराशी और टिहरी में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, उत्तराखंड के भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी से 17 किमी दूर 5 किलोमीटर गहराई में था. श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में 50 दिनों से छोटे बाड़ों में क्वारंटाइन  8 चीतों में से 2 चीतों को शनिवार की शाम 7 बजे बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया. पढ़िए रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement


उत्तराखंड के उत्तराशी और टिहरी में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, उत्तराखंड के भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी से 17 किमी दूर 5 किलोमीटर गहराई में था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई.  देवभूमि उत्तराखंड के उत्तरकाशी और टिहरी जिलों में आज सुबह 8 बजकर 33 मिनट 3 सेकंट बजे भूकंप आया था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई. इस भूकंप का असर भारत और चीन दोनों देशों में में हुआ है. इसका केंद्र उत्तरकाशी से 17 किमी दूर 5 किलोमीटर गहराई में था.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement