Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 4 अक्टूबर 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 04 अक्टूबर 2022 की खबरें और समाचार: जम्मू-कश्मीर में केचप की बोतल से गला रेतकर DG जेल हेमंत कुमार लोहिया की हत्या कर दी गई. आतंकी संगठन TRF ने इसकी जिम्मेदारी ली है. आतंकियों ने गृहमंत्री के नाम पत्र भी लिखा है.

Advertisement
हेमंत कुमार लोहिया (File Photo) हेमंत कुमार लोहिया (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

आज सुबह की ताजा खबरों की बात करें तो जम्मू-कश्मीर में केचप की बोतल से गला रेतकर DG जेल हेमंत कुमार लोहिया की हत्या कर दी गई. आतंकियों ने गृहमंत्री के नाम पत्र लिखकर कहा है कि उनके दौरे से पहले ये एक छोटा सा गिफ्ट है. जानिए मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें -

1. J-K: केचप की बोतल से गला रेतकर DG जेल लोहिया की हत्या, आतंकी संगठन TRF ने ली जिम्मेदारी

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल हेमंत कुमार लोहिया की गला रेतकर हत्या कर दी गई. आंतकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने इस वारदात की जिम्मेदारी ली है. पुलिस को उनके नौकर यासिर पर शक है, जो रामबन का रहने वाला है. घटना के बाद से वह फरार है.

2. J-K: 'अमित शाह के दौरे पर एक छोटा सा गिफ्ट', जेल DG की हत्या पर आतंकी संगठन TRF ने किया ये दावा

जम्मू कश्मीर के डीजी जेल हेमंत कुमार लोहिया की कायराना हत्या की जिम्मेदारी आतंकी संगठन TRF ने ली है. कश्मीर में सक्रिय इस आतंकी संगठन ने जम्मू कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया है. TRF ने अपने बयान में अपनी घटिया हरकत की शेखी बघारते हुए कहा है कि ये उनकी तरफ से जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आए गृह मंत्री को इतनी सख्त सुरक्षा के बावजूद छोटा सा तोहफा है.

Advertisement

3. दस लोगों ने मिलकर युवक को काट डाला! घर वाले बोले- Mob Lynching हुई

गुमला के जारी थाना क्षेत्र में 8 से 10 लोगों ने युवक की धारधार हथियार से काटकर हत्या कर डाली. पुलिस ने बताया कि मृतक एजाज चोरी सहित कई मामलों में जेल जा चुका था. उस पर जिले के जारी, पालकोट और डुमरी थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं. मामले की जांच के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस से भी मदद मांगी गई है.

4. IRCTC ने कहा, बिहार में शराबबंदी से घट गए विदेशी पर्यटक, उन्हें मिले पीने की छूट

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) का कहना है कि बिहार में शराबबंदी के कारण पर्यटन नहीं बढ़ पा रहा है. इसके चलते कई देशों के पर्यटक भारत नहीं आ रहे हैं. आईआरसीटीसी की तरफ से यह मांग की जा रही है कि विदेशी पर्यटकों को पीने का सुविधा प्रदान की जाए. दरअसल, बिहार सरकार भले ही लाख दावा कर ले कि शराबबंदी से टूरिज्म पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है, लेकिन आईआरसीटीसी का कहना है कि पर्यटक शराबबंदी के कारण भारत नहीं आना चाहते हैं.

5. टीम इंडिया वर्ल्ड कप से पहले आजमाएगी बेंच स्ट्रेंथ, अफ्रीका को करेंगे क्लीन स्वीप?

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मैच आज इंदौर में खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा. भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई है. अब यदि भारतीय टीम इंदौर में होने वाला तीसरा मैच भी जीत लेती है, तो वह सीरीज पर 3-0 से क्लीन स्वीप कर लेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement