खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की नई सरकार आज फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी. शरद पवार ने दावा किया कि शिंदे सरकार छह महीने से ज्यादा नहीं चलेगी. योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले 100 में 500 से अधिक एनकाउंटर हुए हैं जबकि 192 करोड़ की संपत्ति जब्त हुई है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज 10वीं टर्म 2 बोर्ड परीक्षा 2022 के नतीजे घोषित कर सकता है. डेनमार्क के कोपेनहेगन में एक मॉल में भारी गोलीबारी हुई है. उस फायरिंग में कई लोगों की मौत की खबर है.
महाराष्ट्र: विधानसभा में CM एकनाथ शिंदे का इम्तिहान आज, फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी नई सरकार
महाराष्ट्र की राजनीति में 10 दिन की बगावत के बाद बड़ा उलटफेर करने वाले शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे की नई सरकार आज फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी. विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले रविवार देर रात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने विधायकों के साथ मुंबई के एक होटल में बैठक की. इसमें बीजेपी कोटे से डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत सभी विधायक भी शामिल हुए. फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी-शिंदे गुट के विधायकों ने एकनाथ शिंदे को अपना नेता चुन लिया है. स्पीकर राहुल नार्वेकर ने भी शिंदे को नेता के तौर पर मान्यता दे दी है. उनकी तरफ से भरत गोगावले को चीफ व्हिप नियुक्त कर दिया है.
'शिंदे सरकार छह महीने में गिरेगी, होंगे मध्यावधि चुनाव', फ्लोर टेस्ट से पहले बोले शरद पवार
महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे पर शरद पवार ने बड़ा हमला बोला है. फ्लोर टेस्ट से पहले NCP प्रमुख और सीनियर नेता शरद पवार ने दावा किया कि शिंदे सरकार छह महीने से ज्यादा नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि शिंदे को मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए. शरद पवार ने यह दावा NCP विधायकों और अन्य नेताओं से बातचीत के दौरान किया. रविवार शाम को शरद पवार ने कहा, 'महाराष्ट्र में बनी नई सरकार अगले छह महीनों में गिर सकती है. ऐसे में सभी को मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए.' पवार ने यह बात कही इसका दावा उन्हीं की पार्टी के एक विधायक ने बताया है. वह बोले कि पवार ने कहा कि शिंदे के साथ जो बागी विधायक हैं उनसे में बहुत से मौजूदा व्यव्स्था से खुश नहीं हैं. जैसे ही मंत्रालय बांटे जाएंगे तो सब बाहर आ जाएगा. इसका नतीजा यही होगा कि सरकार गिर जाएगी.
योगी राज 2.0: 500 एनकाउंटर, 192 करोड़ की संपत्ति जब्त...जानें 100 दिन कैसी रही कानून व्यवस्था!
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार मार्च 2017 में पहली बार आई थी. 2017 से 2022 तक पांच साल के कार्यकाल में सरकार की ओर से दावा किया गया था कि उसने इस कार्यकाल में बेहतर कानून-व्यवस्था और अपराधियों पर नकेल कसने के अपने एजेंडे को पूरा किया. अपराधियों की गोली का जवाब गोली से देने की छूट हो या फिर अपराधियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाना हो. इस उपलब्धि को सरकार ने इस साल के फरवरी-मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में लोगों के सामने रखा. मार्च 2022 में योगी आदित्यनाथ दूसरी बार यूपी के सीएम बने. अब सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के भी 100 दिन पूरे होने को हैं.
cbresults.nic.in पर आज जारी हो सकता है सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट, यहां करें चेक
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज 10वीं टर्म 2 बोर्ड परीक्षा 2022 के नतीजे घोषित कर सकता है. जो छात्र, सीबीएसई मैट्रिक टर्म 2 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे जल्द ही अपने रोल नंबर की मदद से सीबीएसई रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीएसई 15 जुलाई तक सीबीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी करेगा. 12वीं से पहले 10वीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैट्रिक के रिजल्ट 04 जुलाई को घोषित हो सकते हैं.
डेनमार्क के शॉपिंग मॉल में अंधाधुंध फायरिंग, कई लोगों की मौत, मची भगदड़
डेनमार्क के कोपेनहेगन में एक मॉल में भारी गोलीबारी हुई है. उस फायरिंग में कई लोगों की मौत की खबर है. पुलिस ने मौके से एक शख्स को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच की जा रही है. अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग घायल हुए है, लेकिन कोपेनहेगन की मेयर इस हमले को काफी गंभीर मान रही हैं. घटनास्थल से कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जहां पर लोग खौफ में इधर से उधर भागते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि मॉल में जैसे ही फायरिंग शुरू हुई, लोग बाहर की ओर भागे. जिसे जहां जगह मिली, वो वहां जाकर छिप गया. किसी ने दुकान में शरण ली तो कोई खुली सड़कों पर ही भागता दिख गया.
aajtak.in