Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 23 अप्रैल 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 23 अप्रैल, 2025 की खबरें और समाचार: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब दौरा बीच में ही खत्म कर बुधवार सुबह दिल्ली लौट आए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर ही NSA अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव ने पहलगाम अटैक को लेकर उनको ब्रीफिंग दी. इसी बीच विपक्षी दलों के नेताओं ने भी घटना की निंदा करते हुए सरकार को पूर्ण समर्थन का ऐलान किया है.

Advertisement
पहलगाम हमले के बाद PM मोदी ने की बैठक. पहलगाम हमले के बाद PM मोदी ने की बैठक.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब दौरा बीच में ही खत्म कर बुधवार सुबह दिल्ली लौट आए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर ही NSA अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव ने पहलगाम अटैक को लेकर उनको ब्रीफिंग दी. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के एक हमलावर की पहली तस्वीर सामने आई है. यह तस्वीर घटनास्थल की है, जिसमें वह हाथ में बंदूक थामे हुए है. हालांकि, तस्वीर में आतंकी का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. पहलगाम में आतंकियों के कायराना हमले की विपक्षी दलों के नेताओं ने भी घटना की निंदा करते हुए सरकार को पूर्ण समर्थन का ऐलान किया है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस संकट की घड़ी में भारत के साथ खड़े होने की बात कही है. पढ़े बुधवार की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1. सऊदी दौरे से बीच में भारत लौटे PM मोदी, पहलगाम अटैक पर डोभाल-जयशंकर ने एयरपोर्ट पर ही दी ब्रीफिंग

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब दौरा बीच में ही खत्म कर बुधवार सुबह दिल्ली लौट आए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर ही NSA अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव ने पहलगाम अटैक को लेकर उनको ब्रीफिंग दी.

2. हाथ में बंदूक थामे पहलगाम के हमलावर आतंकी की पहली तस्वीर आई सामने, पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के एक हमलावर की पहली तस्वीर सामने आई है. यह तस्वीर घटनास्थल की है, जिसमें वह हाथ में बंदूक थामे हुए है. हालांकि, तस्वीर में आतंकी का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. पहलगाम हमले के बाद आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. NIA की टीमें श्रीनगर पहुंच गई हैं. फॉरेंसिक की टीमें भी मौके पर हैं. आर्मी, सीआरपीएफ, एसओजी, जम्मू पुलिस ने पूरे इलाके को घेर रखा है. हेलीकॉप्टर और ड्रोन का इस्तेमाल कर आतंकियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

3. 'हमारा फुलेस्ट सपोर्ट...', पहलगाम आतंकी हमले पर राहुल गांधी ने अमित शाह और उमर अब्दुल्ला से की बात

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के कायराना हमले में मंगलवार को 26 लोगों की जान चली गई. गृह मंत्री अमित शाह ने आईबी, गृह सचिव और गृह मंत्रालय के अधिकारियों और जम्मू कश्मीर के डीजीपी के साथ आपात बैठक की. गृह मंत्री शाह श्रीनगर पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई का दौरा बीच में छोड़कर स्वदेश लौट आए हैं. वहीं, विपक्षी दलों के नेताओं ने भी घटना की निंदा करते हुए सरकार को पूर्ण समर्थन का ऐलान किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस आतंकी वारदात को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से बात की है.

4. 26 मौतें, गोलियों की दहशत, सैलानियों की टारगेट किलिंग... पहलगाम टेरर अटैक की पढ़ें एक-एक डिटेल

कश्मीर की वादियां एक बार फिर दहशतगर्दों की गोलियां से थर्रा उठी हैं. आतंकियों ने अनंतनाग जिले के पहलगाम में खुलेआम नरसंहार किया है. जिन वादियों में देशभर से सैलानी घूमने पहुंचे थे, उसी वादी में दहशतगर्दों ने सैलानियों का पहले धर्म पूछा और फिर मौत के घाट उतार दिया. आतंकियों ने हैवानियत की सारी हदों को पार कर दिया. किसी पत्नी के आंखों के सामने आतंकियों ने पति को गोली मार दी, किसी की आंखों के सामने परिजन को मार दिया. दहशतगर्दों ने एक-दो नहीं, बल्कि 26 सैलानियों को चुन-चुन कर मारा. दहशतगर्दी का ऐसा खौफनाक खेल खेला गया कि सुनकर किसी की भी रूह कांप उठे. चश्मदीदों ने जो देखा और उन पर जो गुजरी... आतंकियों की गोली से जो बच गए, उनकी आपबीती कलेजा चीर देने वाली है.

Advertisement

5. ट्रंप ने की PM मोदी से बात... पुतिन, मेलोनी और नेतन्याहू सहित तमाम वैश्विक नेताओं ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 26 नागरिकों की मौत हुई है जिनमें अधिकतर पर्यटक थे जो छुट्टियां बिताने यहां आए थे. आतंकियों ने चुन-चुनकर लोगों को निशाना बनाया. इस हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस संकट की घड़ी में भारत के साथ खड़े होने की बात कही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement