Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 21 दिसंबर 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: जयपुर अग्निकांड में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है, क्योंकि अभी 28 ऐसे घायलों का इलाज चल रहा है, जो 80 फीसदी से ज्यादा झुलस चुके हैं. वहीं, दिल्ली में किराया देने को लेकर हुई बहस के दौरान लड़कों ने चाकू मारकर कैब ड्राइवर की जान ले ली.

Advertisement
जयपुर में हुए दर्दनाक हादसे के बाद जलकर कबाड़ बन चुकी कार को सड़क से हटाती क्रेन. (Photo: Agency) जयपुर में हुए दर्दनाक हादसे के बाद जलकर कबाड़ बन चुकी कार को सड़क से हटाती क्रेन. (Photo: Agency)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

जयपुर अग्निकांड में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है, क्योंकि अभी 28 ऐसे घायलों का इलाज चल रहा है, जो 80 फीसदी से ज्यादा झुलस चुके हैं. वहीं, दिल्ली में किराया देने को लेकर हुई बहस के दौरान लड़कों ने चाकू मारकर कैब ड्राइवर की जान ले ली. पढ़ें, शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. जयपुर अग्निकांड में अब तक 14 मौतें, शवों की पहचान तक नहीं हो पा रही

जयपुर के भीषण अग्निकांड में मृतकों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. 28 लोग 80 फीसदी से ज्यादा जल गए हैं 30 की हालत गंभीर है. यानी मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है.

2. मध्य प्रदेश के देवास में घर में लगी भीषण आग, पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत

मध्य प्रदेश के देवास जिले में शनिवार भोर में एक मकान में भीषण आग लग गई. इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत गई. घटना देवास शहर के नयापुरा क्षेत्र की है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चें शामिल हैं. मकान में ही नीचे के फ्लोर पर डेयरी चलती थी, जिसमें आग लगी और धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया.

Advertisement

3. दिल्ली में किराया देने को लेकर हुई बहस, लड़कों ने चाकू मारकर कैब ड्राइवर की ले ली जान

पूर्वोत्तर दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में 400 रुपये के किराये को लेकर झगड़ा होने पर एक यात्री और उसके दोस्तों ने 26 साल के कैब ड्राइवर की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने गुरुवार को ये जानकारी दी है. पुलिस ने एक बयान में कहा कि यह घटना 17 और 18 दिसंबर की आधी रात को हुई थी.

4. माइक ऑन छोड़ ठहाका लगाने लगे साइबर ठग, डिजिटल अरेस्ट हुए शख्स के दिमाग की जली बत्ती!

हरियाणा के फरीदाबाद में एक मैकेनिकल इंजीनियर के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है. यहां साइबर ठगों ने मैकेनिकल इंजीनियर को 6 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट रखा और 3.46 लाख की ठगी कर ली. पीड़ित को जब कुछ शक हुआ तो उसने कॉल काट दिया और तुरंत शिकायत करने पुलिस के पास पहुंचा.

5. नहीं रहे ताशी नामग्याल...कारगिल में पाकिस्तानी घुसपैठ के बारे में ARMY को सबसे पहले किया था अलर्ट

ताशी नामग्याल की समय पर दी गई इस सूचना ने भारत की सैन्य प्रतिक्रिया को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 3 मई से 26 जुलाई, 1999 के बीच लड़े गए कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों ने तेजी से लामबंद होकर श्रीनगर-लेह राजमार्ग को ब्लॉक करने के पाकिस्तान के सीक्रेट मिशन को विफल कर दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement