Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 12 अगस्त, 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की महत्वपूर्ण खबरें (Aaj Ki Taza Khabar), 12 अगस्त, 2024 की खबरें और समाचार: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए लेडी डॉक्टर से रेप और मर्डर केस की जांच में खुलासा हुआ है कि चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट के सुपरिटेंडेंट ने पीड़िता के परिवार को फोन करके कहा था कि उसने अस्पताल में आत्महत्या कर ली है.

Advertisement
Breaking News Breaking News

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए लेडी डॉक्टर से रेप और मर्डर केस की जांच में खुलासा हुआ है कि चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट के सुपरिटेंडेंट ने पीड़िता के परिवार को फोन करके कहा था कि उसने अस्पताल में आत्महत्या कर ली है. यूपी उपचुनाव के ऐलान के काफी पहले से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर निर्वाचन क्षेत्र को अपनी नाक का सवाल बना लिया है. इस सीट को लेकर योगी आदित्यनाथ अब तक दो बैठकें और एक जनसभा कर चुके हैं. इजरायल और अमेरिका की खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि 12 अगस्त 2024 की रात ईरान इजरायल पर हमला करेगा. हमला कई तरफ से हो सकता है. पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1. 'डॉक्टर ने सुसाइड कर लिया...', कोलकाता रेपकांड की पीड़िता के घर मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने की थी ऐसी कॉल 

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए लेडी डॉक्टर से रेप और मर्डर केस की जांच कर रही एसआईटी को मजबूत किया गया है. कोलकाता पुलिस द्वारा गठित इस विशेष जांच दल की कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए एक तेजतर्रार आईपीएस अफसर को शामिल किया गया है. सूत्रों के मुताबिक डीसीपी रैंक के आईपीएस अमित वर्मा 8 सदस्यीय एसआईटी में अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं.

2. क्या चीन से घिरता जा रहा है भारत? पाकिस्तान, नेपाल और अब बांग्लादेश... पड़ोसी मुल्कों ने कैसे बढ़ाई चिंता 

हाल के समय में जियो पॉलिटिक्स में बहुत बदलाव हुआ है. खासकर साउथ एशिया में. और इससे सबसे ज्यादा प्रभावित भारत ही हुआ है. जैसे- बांग्लादेश में हुआ तख्तापलट भी भारत के लिए किसी झटके से कम नहीं है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने एक बार कहा था- 'आप दोस्त बदल सकते हैं, पड़ोसी नहीं.' भारत के साथ सबसे बड़ी दिक्कत यही है कि उसे पड़ोसी बहुत अच्छे नहीं मिले हैं. भारत के जितने भी पड़ोसी हैं, उनमें से एक भी ऐसा नहीं है जहां राजनीतिक स्थिरता हो.

Advertisement

3. ईरान के पास मिसाइलें तो इजरायल का एयर डिफेंस शानदार... जानिए किसमें है कितना दम?

ईरान के पास सैनिक ज्यादा हैं. वहीं, इजरायल तकनीक में कई गुना आगे. ईरान के पास मिसाइलें ज्यादा हैं, तो इजरायल के पास दुनिया बेहतरीन एयर डिफेंस सिस्टम. ग्लोबल फायर पावर के मुताबिक दुनिया में मिलिट्री रैंकिंग की बात करें तो ईरान 14वें और इजरायल 17वें नंबर पर है. ईरान के पास 11.80 लाख सैनिक हैं. वहीं इजरायल के पास 6.70 लाख. ईरान के पास एक्टिव सैनिक 6.10 लाख हैं. इजरायल के पास 1.70 लाख. ईरान के पास रिजर्व सैन्य बल 3.50 लाख और इजरायल के पास 4.65 लाख.

4. नीरज चोपड़ा देरी से लौटेंगे अपने घर... पेरिस से सीधे जर्मनी हुए रवाना, जानिए मामला 

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को एकमात्र सिल्वर मेडल दिलाने वाले स्टार जैवलिन थ्रोअर (भाला फेंक) नीरज चोपड़ा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. वो अब देरी से अपने घर लौटेंगे. नीरज चोपड़ा पेरिस से सीधे जर्मनी रवाना हो गए हैं. वो मेडिकल एडवाइस के बाद जर्मनी गए हैं. बता दें कि नीरज को हार्निया की शिकायत है. ऐसे में मेडिकल चेकअप के कारण उन्हें जर्मनी जाने के लिए कहा है. यदि जरूरत पड़ी तो वहीं पर उनकी सर्जरी भी होगी. इसके बाद कहीं जाकर नीरज की घर वापसी होगी.

Advertisement

5. यूपी उपचुनाव में बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनीं ये दो सीटें! CM योगी ने खुद संभाली कमान 

उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर पर उपचुनाव प्रस्तावित है. निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान और मतगणना की तारीखों का ऐलान होना बाकी है. इनमें से 9 सीटें विधायकों के सांसद चुने जाने के कारण रिक्त हुई हैं, वहीं कानपुर की सीसामऊ सीट सपा नेता इरफान सोलंकी को एक मामले में 6 साल जेल की सजा होने के बाद ​उनकी विधायकी रद्द होने के कारण खाली हुई है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement