Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 1 जनवरी 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: आज की खास खबर की बात करें तो दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक नर्सिंग होम में भीषण आग लग गई है. आग में झुलसकर दो लोगों की मौत हो गई है. दमकल विभाग के मुताबिक, सुबह 5 बजकर 14 मिनट पर इसकी जानकारी मिली. फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.

Advertisement
दिल्ली: ग्रेटर कैलाश के एक नर्सिंग होम में भीषण आग दिल्ली: ग्रेटर कैलाश के एक नर्सिंग होम में भीषण आग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

आज की खास खबर की बात करें तो दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक नर्सिंग होम में भीषण आग लग गई है. आग में झुलसकर दो लोगों की मौत हो गई है. दमकल विभाग के मुताबिक, सुबह 5 बजकर 14 मिनट पर इसकी जानकारी मिली. फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.

कोरोना से तड़पता चीन, नई लहर में लाखों की मौत का अंदेशा... जिनपिंग भी बोले- यह मुश्किल वक्त

Advertisement

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने न्यू ईयर पर शनिवार को कोरोना की मार झेल रहे अपने देश के नागरिकों को संबोधित किया. उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि चीन में कोविड की लहर नए चरण में प्रवेश कर गई है और इसका मुकाबला करना कठिन चुनौती बना हुआ है. उन्होंने कहा, "असाधारण प्रयासों के साथ हमने अभूतपूर्व कठिनाइयों और चुनौतियों पर विजय हासिल की है. यह किसी के लिए भी आसान यात्रा नहीं रही."

दिल्ली: ग्रेटर कैलाश के एक नर्सिंग होम में भीषण आग, 2 लोगों की मौत

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक नर्सिंग होम में भीषण आग लग गई है. आग में झुलसकर दो लोगों की मौत हो गई है. दमकल विभाग के मुताबिक, सुबह 5 बजकर 14 मिनट पर इसकी जानकारी मिली. फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. ग्रेटर कैलाश पार्ट 2 के एक नर्सिंग होम में भीषण आग लग गई. आग की सूचना दमकल विभाग को सुबह 5 बजकर 14 मिनट पर दी गई. दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. आग में झुलसकर दो सीनियर सिटीजन महिलाओं की मौत हो गई, जिनकी उम्र 92 और 82 साल बताई जा रही है. इसके अलावा एक की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने 13 लोगों का रेस्क्यू कर लिया है.

Advertisement

ऋषभ पंत अब भी ICU में, कप्तान रोहित ने भी डॉक्टर्स से की बात, जानें ताजा हेल्थ अपडेट

टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती हैं. 25 साल के पंत की मर्सिडीज कार दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई थी. ऋषभ पंत को इस हादसे में सिर, पीठ और पैरों में काफी चोट लगी थी. मैक्स हॉस्पिटल में पंत की मां सरोज पंत और लंदन से आई बहन साक्षी उनके साथ हैं. अब ऋषभ पंत को लेकर ताजा हेल्थ अपडेट सामने आया है.

दिल्ली में बढ़ी ठंड, UP सहित कई राज्यों में शीतलहर, जानें नए साल पर देशभर के मौसम का अपडेट

नए साल पर लगभग पूरे देश के लिए शुष्क मौसम रहने वाला है. साथ ही पूरे उत्तर, मध्य भारत के कुछ हिस्सों और देश के पूर्वी हिस्सों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हालांकि पिछले दो दिन दिल्ली को ठंड से कुछ राहत मिली. वहीं, पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर देखने को मिल रहा है. आइए एक नजर डालते हैं पूरे देश में नए साल के दौरान संभावित मौसम की स्थिति पर.

न्यू ईयर पर दिल्ली और सटे इलाकों में देर रात महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.8 थी तीव्रता

Advertisement

दिल्ली में रविवार देर रात लोग नए साल के जश्न में डूबे हुए थे, तभी भूकंप आ गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली और उससे सटे इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि देर रात करीब करीब 1.19 बजे 3.8 तीव्रता का भूकंप आया. इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर में था. इसकी गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी. वहीं भूकंप से अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना भी नहीं आई है. दिल्ली में पिछले कुछ महीनों में कई भूकंप आ चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement