Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 05 जुलाई 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 05 जुलाई 2022 की खबरें और समाचार: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के स्थापना दिवस पर लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी ने पिता की भावुक करने देने वाली तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें लालू प्रसाद यादव को हॉस्पिटल में भर्ती दिखाया गया है. कोरोना वायरस (Coronavirus) करीब ढाई साल बाद भी दुनिया का पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है. अब इजरायल के एक वैज्ञानिक ने चिकित्सा बिरादरी और महामारी पर्यवेक्षकों में घबराहट पैदा कर दी है.

Advertisement
 लालू यादव की अस्पताल से सामने आई तस्वीर लालू यादव की अस्पताल से सामने आई तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के स्थापना दिवस पर लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी ने पिता की भावुक करने देने वाली तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें लालू प्रसाद यादव को हॉस्पिटल में भर्ती दिखाया गया है. कोरोना वायरस (Coronavirus) करीब ढाई साल बाद भी दुनिया का पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है. अब इजरायल के एक वैज्ञानिक ने चिकित्सा बिरादरी और महामारी पर्यवेक्षकों में घबराहट पैदा कर दी है. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत जीत लिया. इसी बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पढ़िए मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.
 

Advertisement

लालू यादव की अस्पताल से सामने आई तस्वीर, बेटी Rohini Acharya ने फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के स्थापना दिवस पर लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी ने पिता की भावुक करने देने वाली तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें लालू प्रसाद यादव को हॉस्पिटल में भर्ती दिखाया गया है. इसमें लालू काफी कमजोर और बीमार लग रहे हैं. फोटोज शेयर करते हुए लालू यादव की बेटी रोहिणी (Rohini Acharya) ने लिखा कि पापा उनके लिये हीरो की तरह हैं, जिनके जल्द ठीक होने की वह कामना करती हैं.

Corona New Variant in India: भारत के 10 राज्यों में मिले नए कोरोना वैरिएंट के 69 केस, इजरायल के वैज्ञानिक ने चेताया

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के स्थापना दिवस पर लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी ने पिता की भावुक करने देने वाली तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें लालू प्रसाद यादव को हॉस्पिटल में भर्ती दिखाया गया है. इसमें लालू काफी कमजोर और बीमार लग रहे हैं. फोटोज शेयर करते हुए लालू यादव की बेटी रोहिणी (Rohini Acharya) ने लिखा कि पापा उनके लिये हीरो की तरह हैं, जिनके जल्द ठीक होने की वह कामना करती हैं.

Advertisement

उद्धव ठाकरे बोले- शिवसेना को खत्म करने की साजिश रच रही बीजेपी, दम है तो मध्यावधि चुनाव कराएं

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत जीत लिया. इसी बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया है कि बीजेपी उनकी पार्टी को खत्म करने की योजना बना रही है. इतना ही नहीं उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को मध्यावधि चुनाव कराने की चुनौती भी दी. 
 

यूपी: BJP की बैठक में गए थे बृजेश पाठक, उधर हो गए डॉक्टरों के तबादले... डिप्टी सीएम ने मांगा जवाब

उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य महकमे में हुए बड़े पैमाने पर तबादले का मामला तूल पकड़ता हुआ दिखाई पड़ रहा है. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा से ट्रांसफर मामले में जवाब-तलब किया है. डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक ने अपर मुख्य सचिव अमित मोहन से तबादले को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है.
 

अमेरिका में फिर दिखा गन कल्चर का कहर, फ्रीडम डे परेड में फायरिंग, 6 की मौत, 24 जख्मी

शिकागो में इलिनॉय के हाईलैंड पार्क में सोमवार को फ्रीडम डे पर परेड निकाली जा रही थी लेकिन अचानक वहां गोलियां चलने लगीं. इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इलिनॉय के गवर्नर ने दावा किया है कि इस फायरिंग में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 लोग जख्मी हो गए. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि एक ऊंची बिल्डिंग से यह फायरिंग की गई है. मालूम हो कि अमेरिका इस बार अपना 246वां स्वातंत्रता दिवस मना रहा है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement