आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 3 जून 2022 की खबरें और समाचार: जम्मू कश्मीर में हालात बिगड़ते दिख रहे हैं. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू कश्मीर की ताजा स्थिति पर चर्चा के लिए अहम बैठक करेंगे. उधर, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में गुरुवार को फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना से दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने साफ कर दिया है कि अब RSS मंदिरों को लेकर कोई आंदोलन नहीं करने वाला है. उन्होंने अपने भाषण के दौरान राम मंदिर आंदोलन का भी जिक्र किया. पढ़ें 3 जून की बड़ी खबरें...
सिद्धू मूसेवाला मर्डर: हिरासत में लिए गए दो युवक, हत्या में इस्तेमाल बोलेरो से है कनेक्शन
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस को सुलझाने के लिए पंजाब पुलिस की छापेमारी जारी है. पुलिस की टीम ने गुरुवार को फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना में छापेमारी करके दो युवकों को हिरासत में लिया है. पवन बिश्नोई और खान नाम के दो शख्स को पंजाब पुलिस अपनी हिरासत में लेकर गई है. इन दोनों के तार मूसेवाला मर्डर से जुड़ रहे हैं.
कश्मीर में टारगेट किलिंग के बाद पलायन शुरू, खीर भवानी मेले का बहिष्कार करेंगे कश्मीरी पंडित
जम्मू कश्मीर में हालात बिगड़ते दिख रहे हैं. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू कश्मीर की ताजा स्थिति पर चर्चा के लिए अहम बैठक करेंगे. वहीं आतंकियों द्वारा की जा रही टारगेट किलिंग के खिलाफ आज कश्मीरी पंडितों ने सामूहिक पलायन की बात कही है. बीते 26 दिन में 10 लोगों की हत्या आतंकी कर चुके हैं.
Pakistan Petrol Diesel Hike: पाकिस्तान में नहीं थम रही महंगाई, पेट्रोल-डीजल के दाम फिर 30 रुपये बढ़े, 200 के पार एक लीटर तेल
Pakistan Petrol-Diesel Price Hike: पाकिस्तान में महंगाई थमने का नाम नहीं ले रही है. पड़ोसी देश में एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल के दाम 30 रुपये प्रति लीटर बढ़ गए हैं. पिछले दिनों भी पाकिस्तान की सरकार ने तेल की कीमतों पर 30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. अब एक लीटर पेट्रोल 200 रुपये (पाकिस्तानी रुपये) के पार पहुंच गया है.
मोहन भागवत बोले, 'हर मस्जिद में शिवलिंग क्यों तलाशें'
संघ प्रमुख मोहन भागवत की तरफ से बड़ा बयान दिया गया है. उन्होंने नागपुर में संघ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि अब RSS मंदिरों को लेकर कोई आंदोलन नहीं करने वाला है. उन्होंने अपने भाषण के दौरान राम मंदिर आंदोलन का भी जिक्र किया.
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 आज, PM मोदी करेंगे 80 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश निवेशक सम्मेलन की तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी यानी जीबीसी में शामिल होंगे. इस दौरान पीएम मोदी 80 हजार करोड़ के 1,406 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे. इन प्रोजेक्ट में कृषि, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएसएमई, विनिर्माण, ऊर्जा, फार्मा, पर्यटन, रक्षा, एयरोस्पेस, हथकरघा तथा कपड़ा आदि जैसे सेक्टर शामिल हैं.
aajtak.in