महाराष्ट्र के मशहूर वकील उज्ज्वल निकम को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है. राष्ट्रपति महोदया ने उन्हें इस पद के काबिल समझा है. उज्ज्वल निकम ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री का फोन आया था, जिन्होंने उनसे मराठी में बात करने की शुरुआत की और फिर पूछा कि क्या वे हिंदी में बात करें या मराठी में. प्रधानमंत्री की इस बात पर उज्ज्वल निकम हंसने लगे और उन्होंने कहा कि पहली बार उन्होंने प्रधानमंत्री को इतने दिल खोलकर हंसते हुए सुना.