सचिन की सुरक्षा में कटौती, आदित्य ठाकरे को अब Z सिक्योरिटी

महाराष्ट्र में कई वीवीआईपी की सुरक्षा में बदलाव किया गया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे की सुरक्षा को बढ़ाया गया है तो वहीं सचिन तेंदुलकर समेत कई लोगों की सुरक्षा में कटौती की गई है.

Advertisement
आदित्य ठाकरे (फाइल फोटो- ट्विटर @AUThackeray) आदित्य ठाकरे (फाइल फोटो- ट्विटर @AUThackeray)

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 25 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

  • महाराष्ट्र में कई वीवीआईपी की सुरक्षा में बदलाव
  • आदित्य ठाकरे की सुरक्षा बढ़ी, तेंदुलकर की घटी

महाराष्ट्र में कई वीवीआईपी की सुरक्षा में बदलाव किया गया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे की सुरक्षा को बढ़ाया गया है तो वहीं सचिन तेंदुलकर समेत कई लोगों की सुरक्षा में कटौती की गई है.

महाराष्ट्र में 97 लोगों को सुरक्षा मिली है. जिसमें से 29 लोगों की सुरक्षा में बदलाव किया गया है. इसमें कई लोगों की सुरक्षा को घटा दिया गया है. सचिन तेंदुलकर, उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक और वरीष्ठ वकील उज्ज्वल निकम के सुरक्षा को घटा दिया गया है.

Advertisement

आदित्य ठाकरे की सुरक्षा बढ़ी

इस बदलाव में खतरे को देखते हुए 16 लोगों को सुरक्षा दी गई है. वहीं शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. आदित्य ठाकरे को पहले Y+ सुरक्षा मिली हुई थी. लेकिन अब आदित्य ठाकरे की सुरक्षा को बढ़ाकर Z कर दिया गया है. इसके साथ ही अन्ना हजारे की भी सुरक्षा को Y+ से बढ़ाकर Z कर दी गई है.

सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में कमी

वहीं पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में कमी की गई है. सचिन तेंदुलकर को X श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी. हालांकि अब उनकी सुरक्षा को X से कम कर दिया गया है. सचिन तेंदुलकर के साथ अब चौबीस घंटे पुलिसकर्मी नहीं होगा, लेकिन एस्कॉर्ट रहेगा.

इनकी सुरक्षा में भी बदलाव

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक की सुरक्षा को बदला गया है. राम नाईको को पहले Z+ श्रेणी सुरक्षा दी गई थी. लेकिन अब इसे घटा दिया गया है और राम नाईक को अब X श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. वहीं वरीष्ठ वकील उज्ज्वल निकम की सुरक्षा को Z+ से Y कर दिया गया. इसके अलावा बीजेपी नेता एकनाथ खडसे की Y सिक्योरिटी से एस्कॉर्ट को हटा दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement