मुंबई में अब किसी भी स्टांप ऑफिस में करा सकेंगे डॉक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन, दिवाली से पहले महाराष्ट्र सरकार का तोहफा

राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने मुंबई और उपनगरों के लिए दस्तावेज पंजीकरण में क्षेत्र सीमा की शर्त को समाप्त करने का निर्णय लिया है. यह फैसला नागरिकों, व्यापारियों और कंपनी मालिकों को बड़ी राहत देगा.

Advertisement
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस (Photo: ITG) महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस (Photo: ITG)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 14 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने मुंबई वासियों को दिवाली से पहले तोहफा देते हुए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आसान कर दिया है. अब शहर, उपनगरों के नागरिक, व्यवसायी और कंपनी मालिक अपनी संपत्ति समझौतों, किराया समझौतों, उत्तराधिकार डॉक्यूमेंट्स समेत महत्वपूर्ण कागजातों को मुंबई के किसी भी स्टाम्प ऑफिस में रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. जिससे नागरिकों का वक्त बचेगा और परेशानी भी कम होगी.

Advertisement

पहले मुंबई में डॉक्यूमेंट का रजिस्ट्रेशन केवल उसी स्टाम्प ऑफिस में ही होता था जो आवासीय या व्यावसायिक क्षेत्र के अंतर्गत आता था. इससे लोगों को दूर-दराज के कार्यालयों में चक्कर लगाने पड़ते थे, जिससे प्रक्रिया में देरी और असुविधा होती थी. लेकिन अब ये बाधा पूरी तरह खत्म हो गई है.

मंत्री बावनकुले ने बताया कहा, 'मुंबई शहर और उपनगरों के नागरिक, व्यवसायी और कंपनी मालिक अब मुंबई के किसी भी छह स्टाम्प कार्यालयों में दस्तावेज (दस्तावेजों का मूल्यांकन) दर्ज करा सकेंगे, चाहे उनकी लोकेशन कुछ भी हो. पहले की तरह अब केवल स्थानीय स्टाम्प कार्यालय में ही पंजीकरण की बाध्यता नहीं रहेगी.

बताया जा रहा है कि 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महाराष्ट्र सरकार ने ये फैसला लिया है. मंत्री के ऐलान के बाद राजस्व विभाग ने तत्काल प्रभाव से इस संबंध में राजपत्र अधिसूचना जारी कर दी है.

Advertisement

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement