क्लास में टीचर बोला- 'ए कॉपी करने वाली लड़की तू बता', छात्रा ने कर ली खुदकुशी

लातूर में एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली. आरोप है कि एक सवाल का जवाब देने के लिए हाथ उठाने पर स्कूल में टीचर ने 'ए कॉपी करने वाली लड़की तू बता' कहते हुए अपमानित किया था. छात्रा की मां के बयान और तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
रोते-बिलखते परिजन रोते-बिलखते परिजन

aajtak.in

  • लातूर,
  • 22 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

महाराष्ट्र के लातूर में एक स्कूल में पढ़ने वाली 9वीं की छात्रा ने खुदकुशी कर ली. आरोप है कि स्कूल टीचर द्वारा अपमानित किए जाने पर उसने ये कदम उठाया. छात्रा का नाम श्रावनी संजय नाईकनवरे है. वो शहर के किडीज इंफोपार्क स्कूल में पढ़ती थी. 

मां ने टीचर को जिम्मेदार ठहराया

इस मामले में छात्रा की मां वर्षा संजय नाईकनवरे ने टीचर को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले बेटी को स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर राहुल पवार को गणित पढ़ाने के लिए ट्यूटर रखा था. बेटी ने करीब 10 दिन बाद ट्यूशन की पढ़ाई पसंद न आने की शिकायत की. इस पर उन्होंने दूसरी जगह ट्यूशन के लिए भेजा. 

Advertisement

चीटिंग करते पकड़ी गई थी श्रावणी

उन्होंने आगे बताया कि इससे राहुल पवार गुस्सा हो गया. इसी बीच स्कूल में एग्जाम के दौरान श्रावणी को सोशल साइंस के टीचर ने चीटिंग करते पकड़ा. इसकी जानकारी राहुल पवार को हुई. फिर एग्जाम खत्म होने के बाद स्कूल शुरू हो गए. 

सवाल का जवाब देने के लिए उठाया हाथ

इसमें मैथ्स की क्लास में राहुल ने क्लास में सवाल पूछा तो बेटी ने हाथ उठाया. इस पर टीचर ने पुराना गुस्सा निकालते हुए 'ए कॉपी करने वाली लड़की तू बता' ऐसा कहते सबके सामने अपमानित किया. ये बात बेटी के दिल को लगी. 

आरोपी की तलाश कर रही पुलिस

उन्होंने आगे बताया कि चीटिंग पकड़े जाने की वजह से बेटी पहले से डिप्रेशन में थी. वहीं टीचर द्वारा अपमानित करने पर उसने घर आकर रस्सी से लटककर खुदकुशी कर ली. इस मामले में शिवाजी नगर पुलिस ने श्रावणी की मां के बयान पर आरोपी के खिलाफ धारा-306 के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

Advertisement

(रिपोर्ट- अनिकेत जाधव)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement