प्यार में रोड़ा बना पति तो पत्नी से बॉयफ्रेंड संग मिलकर उतारा मौत के घाट, टूटे मोबाइल से खुला राज

महिला को उसके आशिक ने एक मोबाइल दे रखा था जिससे वह अक्सर उससे बात करती थी. लेकिन एक दिन पति ने उसको मोबाइल पर बात करते हुए पकड़ लिया और मोबाइल तोड़ दिया.

Advertisement
हत्या की आरोपी महिला और उसका प्रेमी. हत्या की आरोपी महिला और उसका प्रेमी.

रवीश पाल सिंह / पंकज शर्मा

  • राजगढ़,
  • 25 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST
  • पत्नी के अवैध संबंध की पति को हो गई थी खबर
  • आशिक संग मिलकर पति की जान ली

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक पत्नी ने अवैध संबंधों के चलते अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. अपने आशिक के साथ मिलकर महिला ने इस वारदात को अंजाम दिया. हालांकि, घर में मिले एक टूटे मोबाइल फोन ने कत्ल से पर्दा उठा दिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. 

राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया, 21 और 22 जनवरी की रात सुठालिया थाना इलाके के बेरियाखेड़ी गांव में रामदिनेश मीणा (30) की उसी के घर में बेहरहमी के साथ हत्या हो गई थी. पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो पहला शक पत्नी पर गया, क्योंकि जिस समय दिनेश की हत्या हुई थी, उस दौरान घर में उसकी पत्नी भी सो रही थी. यह बात पुलिस को भी हजम नहीं हो रही थी कि भला घर में पत्नी के रहते कोई पति की हत्या करके चला जाए और पत्नी को पता न चला हो. 

Advertisement

मामले में थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी ने जब बारीकी से जांच की तो मौके पर उन्हें एक टूटा फूटा मोबाइल मिला, जिससे उन्हें संदेह पैदा हुआ. जब पुलिस ने मृतक की पत्नी ज्योति से सख्ती से पूछताछ की तो हत्या के इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ.

दरअसल, आरोपी महिला ज्योति मीणा (25) ने बताया कि उसके गांव में रहने वाले चैनसिंह लोधा (35) से उसके अवैध संबंध थे. महिला को उसके आशिक चैन सिंह लोधा ने एक मोबाइल दे रखा था जिससे वह अक्सर उससे बात करती थी. लेकिन एक दिन पति ने उसको मोबाइल पर बात करते हुए पकड़ लिया और मोबाइल तोड़ दिया. इसको लेकर दोनों के बीच काफी विवाद हुआ. ज्योति ने अपने प्रेमी को यह बात बताई, तो उसने एक और नया मोबाइल ला कर महिला को दे दिया. फिर दोनों ने मिलकर दिनेश मीणा की हत्या की साजिश रच डाली.  

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, 21-22 जनवरी की रात जब पति रामदिनेश खाट पर सो गया था, तो आरोपी महिला अपने दो बच्चों के साथ दूसरी मंजिल पर बने कमरे में सो गई. उसी रात महिला ने अपने आशिक को घर पर बुलाया और डंडे से पति के सिर पर लगातार वार कर उसकी हत्या कर दी. 

पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला ज्योति मीणा और प्रेमी चैनसिंह लोधा को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मामले में कानूनी कार्यवाही भी शुरू कर दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement