सोचिए अलग आप पानी के लिए बोरिंग करा रहे हों और पानी की जगह गैस निकलने लगे. मध्य प्रदेश के पन्ना जिला स्थित झुमटा गांव में एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां बोरवेल से ज्वलनशील गैस का रिसाव हो रहा है. इस घटना से गांववालों में दहशत का माहौल है. गैस रिसाव की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं. बोरवेल के पास बैरिगेट्स लगा दिए गए हैं. साथ ही लोगों को वहां से दूर रहने के लिए भी कहा है.
पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने गैस रिसाव की जांच करने के लिए तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC) के वैज्ञानिकों के एक विशेष दल को बुलाया है जो आज यानी सोमवार को पहुंचेगा.
घटना मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के गांव झुमटा की है. करीब 15 दिन पहले यहां सरकारी विद्यालय परिसर में पानी के लिए बोरवेल कराया जा रहा था. इस दौरान यहां पर ज्वलनशील गैस निकलने के कारण आग लग गई थी. प्रशासन ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया. इसके बाद देहरादून से विशेषज्ञों की एक टीम बुलवाई गई. विशेषज्ञों की टीम ने गैस और पानी का परीक्षण कर सुरक्षा को देखते हुए बोर में एक बड़ी चिमनी लगाई है.
इस घटना के बाद दो-तीन दिन पहले गांव के अन्य कई बोरवेल से भी गैस रिसाव की सूचना मिलने लगी. जिसके बाद शनिवार को पन्ना कलेक्टर संजय मिश्रा और पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा गांव पहुंचे. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने हेतु सुझाव देते हुए, गांव में जिस-जिस बोर से गैस निकल रही है उस से 10 फीट की दूरी बनाकर रखने और कोई भी ज्वलनशील चीज बोर के पास न ले जाने की बात कही.
क्षेत्र के बोर का करवाया जाएगा सर्वे
संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि ओएनजीसी की एक विशेष टीम सोमवार को झुमटा ग्राम पहुंच रही है. इस क्षेत्र के जितने भी बोर हैं, सभी का सर्वे कराया जाएगा. जिस बोर से गैस रिसाव हो रहा है उन पर भी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को अन्य विद्यालय में रखा जाएगा या प्राइवेट भवन लेकर विद्यालय संचालित किए जाएगा.
ग्रामीणों को टैंकरों से पहुंचाया जाएगा पेयजल
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को आवश्यकतानुसार पानी के टैंकरों से पेयजल पहुंचाया जाएगा. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार गांव में कैंप करके प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा. गैस का रिसाव कुछ दिनों बाद धीरे-धीरे बंद हो जाएगा. आम जनता को घबराने की जरूरत नहीं है. प्रशासन आपके साथ हमेशा सहयोग में रहेगा.
दिलीप शर्मा (दीपक)