Advertisement

मध्य प्रदेश

50 सीटर बस में ठूंस-ठूंसकर भरे थे 93 यात्री, पुल‍िस आई और फिर...

उमेश रेवलिया
  • खरगोन ,
  • 16 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST
  • 1/6

मध्य प्रदेश के खरगोन में भीषण कोरोना विस्फोट के बावजूद एक बस में भेड़-बकरियों की तरह 93 यात्रियों को बैठाया गया. बस में ठूंस-ठूंसकर लोग भरे हुए थे.  बड़वाह पुलिस ने बस जब्त कर कंडक्टर-ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर ल‍िया है. 

  • 2/6

खरगोन में जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर बड़वाह पुलिस ने गुरुवार को ॐ माँ महाशक्ति ट्रेवल्स की बस रोकी तो हैरान रह गई. बुरहानपुर से इंदौर जा रही बस में यात्रियों को जानवरों की तरह ठूंस-ठूंसकर भरा हुआ था. 50 से 60 क्षमता वाली बस में 93 यात्रियों को बैठा रखा था. बड़वाह पुलिस ने बस जब्त कर ड्राइवर-कंडक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. 

  • 3/6

बुरहानपुर से इंदौर जा रही इस बस में ज्यादातर यात्रियों ने मास्क तक नहीं लगाए थे. गुरुवार को खरगोन में 24 घंटे में  218 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं.

Advertisement
  • 4/6

कार्रवाई के दौरान बस के यात्री भयभीत हो गए. उनका कहना था कि हम घर कैसे जाएंगे? पुलिस ने उनके लिए पानी और केले की व्यवस्था की.

  • 5/6

यात्रियों को छुड़वाने के लिए दो बसें बुलवाई गईं और उन्हें प्रोटोकॉल के तहत इंदौर रवाना किया गया. 

  • 6/6

बड़वाह थाना इंचार्ज संजय द्विवेदी ने बताया कि बस में कुल 93 सवारी बैठी थीं जो बस की क्षमता से काफी अधिक थीं. बस में अधिकतर सवारी बिना मास्क के थीं. बस को थाने ले जाकर खड़ा कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement