'जींस मत पहनो, अब तुम्हारी शादी हो गई...' पति ने टोका तो गुस्साई पत्नी ने कर दी हत्या

झारखंड के जामताड़ा में एक पति ने जब अपनी नई नवेली पत्नी को जींस पहनने से रोका तो गुस्साई महिला ने पति की हत्या कर दी. महिला ने चाकू से अपने पति पर हमला कर दिया जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

Advertisement

सत्यजीत कुमार

  • जामताड़ा,
  • 11 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:10 AM IST

झारखंड के जामताड़ा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक महिला ने अपने पति की महज इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसने उसे जींस पहनने से मना किया था. इस बात से नाराज पत्नी ने चाकू मारकर पति को मौत के घाट उतार दिया.

घटना जामताड़ा थाना क्षेत्र के जोड़भीटा गांव की है. गांव के रहने वाले आंदोलन टुडू की शादी 2 महीने पहले पुष्पा हेंब्रम से हुई थी. मंगलवार रात पुष्पा हेंब्रोम जींस पहनकर मेला देखने के लिए गोपालपुर गांव गई हुई थी. जब वह वापस लौटी तो उसके पति ने एतराज जताते हुए कहा कि अब तुम्हारी शादी हो गई है और तुम जींस पहनकर मेला देखने मत जाया करो.

Advertisement

बस इतनी सी बात को लेकर उसकी पत्नी तैश में आ गई और चाकू से उस पर वार कर दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. परिवारवालों ने घायल अवस्था में युवक को धनबाद पीएमसीएच ले गए जहां उसकी मौत हो गई.

मृतक के पिता कर्णेश्वर टुडू ने बताया कि बेटा और बहू में जींस पहनने को लेकर विवाद हो गया था और इसी विवाद में बहू ने चाकू मारकर उनके बेटे की हत्या कर दी. महिला ने भी चाकू मारने के जुर्म को स्वीकार कर लिया है. इस हत्याकांड के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

जामताड़ा थाना प्रभारी अब्दुल रहमान ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी लेकिन इलाज के दौरान मौत होने के कारण संबंधित घटना के मामले में धनबाद में एफआईआर दर्ज हुई है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement