जनाधार बढ़ाने के लिए कांग्रेस का नया दांव, 'टैलेंट हंट' के जरिए चुनेगी प्रवक्ता, झारखंड में लॉन्च किया पोस्टर

जनाधार बढ़ाने के लिए कांग्रेस ने 'नेशनल मीडिया टैलेंट हंट प्रोग्राम' शुरू किया है. झारखंड में इसका पोस्टर लॉन्च हुआ है. इसका उद्देश्य वैचारिक रूप से प्रतिबद्ध, अच्छे संचार कौशल वाले नए प्रवक्ताओं को चुनना है, ताकि पार्टी की विचारधारा को प्रभावशाली ढंग से जनता तक पहुँचाया जा सके.

Advertisement
कांग्रेस ने प्रवक्ता चयन के लिए शुरू किया पारदर्शी 'मीडिया टैलेंट हंट' प्रोग्राम (Photo- ITG) कांग्रेस ने प्रवक्ता चयन के लिए शुरू किया पारदर्शी 'मीडिया टैलेंट हंट' प्रोग्राम (Photo- ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

घटते जनाधार से चिंतित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पार्टी की विचारधारा को प्रभावशाली ढंग से जनता तक पहुंचाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. अब कांग्रेस प्रवक्ताओं का चयन 'नेशनल मीडिया टैलेंट हंट प्रोग्राम' के माध्यम से किया जाएगा.

इसकी शुरुआत पूरे देश में हो रही है, और झारखंड में भी यह प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. रांची में इस 'मीडिया टैलेंट हंट' से जुड़े पोस्टर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने लॉन्च किया. उन्होंने बताया कि एआईसीसी (AICC) द्वारा चलाए जा रहे इस टैलेंट हंट के ज़रिए झारखंड में प्रदेश स्तरीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रवक्ताओं की नियुक्ति की जाएगी.

Advertisement

संगठन सृजन के तहत चल रहे इस कार्यक्रम के लिए पूरे झारखंड को सात ज़ोन में बांटा गया है, जिसमें पलामू, कोल्हान, देवघर-दुमका-जामताड़ा, साहेबगंज-गोड्डा-पाकुड़, रामगढ़-चतरा-कोडरमा-हजारीबाग, बोकारो-धनबाद-गिरिडीह और दक्षिणी छोटा नागपुर के जिले शामिल हैं.

झारखंड को 7 जोन में बांटा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बताया कि एआईसीसी ने झारखंड को 7 जोन में बांटकर प्रदेश और क्षेत्रीय स्तर पर प्रवक्ताओं की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की है. चयन में वैचारिक प्रतिबद्धता, राजनीतिक समझ, भाषा कौशल, इतिहास का ज्ञान और मीडिया में सहज उपस्थिति को प्राथमिकता दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: 'PM मोरारजी देसाई ने RAW एजेंट्स की जानकारी पाकिस्तान को दी, ये पाप था', कांग्रेस प्रवक्ता ने किया बड़ा दावा

टैलेंट हंट के लिए पूर्वी भारत (ओडिशा, बिहार, झारखंड, बंगाल) के प्रभारी और एआईसीसी के प्रवक्ता अतुल लोंढे पाटिल ने कहा कि यह कार्यक्रम ऐसी प्रतिभाओं की खोज करेगा जो देश के संविधान, प्रस्तावना, संस्कृति और राजनीति की समझ रखते हों.

Advertisement

उन्होंने ज़ोर दिया कि इस कार्यक्रम को संगठन में आने का माध्यम कोई नेता न होकर प्रतिभाशाली लोगों से सीधा संवाद बनाया गया है. यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी, जिसमें एनजीओ, सिविल सोसाइटी और मीडिया जगत से जुड़े लोग भी शामिल होंगे.

मीडिया सेल के चेयरमैन सतीश पॉल मुन्जिनी ने विश्वास जताया कि टैलेंट हंट से चयनित उम्मीदवार पार्टी के संदेश को अलग-अलग प्लेटफॉर्म से जनता तक पहुंचाएंगे, जिससे दल को निश्चित रूप से फायदा होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement