कश्मीर में लगभग हर साल मार्च की शुरुआत में ही बहार का मौसम आ जाता है. लेकिन इस साल ऐसा नहीं हो रहा है. मार्च का पहला हफ्ता बीतने को है लेकिन घाटी अब तक बहार से महरूम है. अब तक कश्मीर के बागों में हरियाली नहीं आयी है. दरअसल कश्मीर कई इलाकों में अब तक बर्फबारी हो रही है और जमीन पर बर्फ मौजूद है. लेकिन इसके बावजूद इससे सेब के किसान खुश नजर आ रहे हैं. इस बार फ़रवरी के महीने में बहुत ज्यादा बर्फ़बारी हुई जिसे सेब के लिहाज से अच्छा माना जाता है, इस बार सेब की खेती काफी अच्छी होने की उम्मीद जताई जा रही है. देखें श्रीनगर से अशरफ वानी की ये रिपोर्ट.