अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस की अध्यक्ष बेगम खालिदा साहिबा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हालिया पहलगाम हिंसा की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि यह कश्मीरियों का काम नहीं है और यह सदियों से चले आ रहे भाईचारे के खिलाफ है. इसे सुरक्षा चूक बताते हुए उन्होंने सवाल उठाया कि लाखों की फौज की मौजूदगी के बावजूद ऐसी घटना क्यों हुई.