'राज्यों के विकास के लिए स्थिर सरकार जरूरी' हिमाचल में वर्चुअल रैली में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि राज्यों के विकास के लिए स्थिर सरकार जरूरी है. यूपी और उत्तराखंड में पहले हर 5 साल में सरकार बदलती थी, लेकिन वहां की जनता ने इस सोच को बदल दिया. साथ ही स्थिर सरकार दी. पीएम ने कहा कि मेरी जब भी विदेशी मेहमानों से मुलाकात होती है, तो उनके लिए हिमाचल के उत्पादों को लेकर जाता हूं. ताकि पूरी दुनिया को हिमाचल के कौशल का पता चले. यहां का टूरिज्म तेजी से बढ़ रहा है.

Advertisement
रैली को वर्चुअली संबोधित करते पीएम मोदी रैली को वर्चुअली संबोधित करते पीएम मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि राज्यों के विकास के लिए स्थिर सरकार जरूरी है. यूपी और उत्तराखंड में पहले हर 5 साल में सरकार बदलती थी, लेकिन वहां की जनता ने इस सोच को बदल दिया. साथ ही स्थिर सरकार दी. 

पीएम मोदी ने कहा कि हमें भारत के युवाओं पर भरोसा है. हिमाचल के युवा फिल्म, कला समेत हर क्षेत्र में आगे हैं. आजादी के आंदोलन में हिमाचल की बड़ी भूमिका है. पीएम ने कहा कि मिली जुली सरकरों ने देश का नुकसान किया है. 

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल के बेटे-बेटियां स्टार्टअप फंड, आत्मनिर्भर भारत फंड का भरपूर उपयोग कर रहे हैं. बीते 8 साल में देश में उच्च शिक्षा के लिए अनेक संस्थान शुरू किए गए हैं. अमृतकाल में भारत की अर्थव्यस्था और रोजगार निर्माण को जिससे बड़ा बल मिलने वाला है, वो है टूरिज्म सेक्टर. उन्होंने कहा कि जब भी विदेशी मेहमानों से मुलाकात होती है, उनके लिए हिमाचल के उत्पादों को लेकर जाता हूं. ताकि पूरी दुनिया को हिमाचल के कौशल का पता चले. यहां का टूरिज्म तेजी से बढ़ रहा है.


कोरोना की मुश्किल से हिमाचल का टूरिज्म जल्द बाहर निकल सके, इसके लिए वैक्सीनेशन अभियान जिस तरीके से चलाया उससे दुनियाभर के टूरिस्टों को भरोसा दिया कि हिमाचल सेफ है. मुद्रा योजना ने जिस तरह से उद्यमों को गति दी है, वह अभूतपूर्व है. देशभर में मुद्रा योजना के तहत 19 लाख करोड़ के बिना गारंटी के बैंक लोन दिए जा चुके हैं. 

Advertisement


पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल में इंटीग्रेटेड कोल्ड चेन,  एग्रो प्रोसेसिंग क्लस्टर, फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स औऱ फूट टेस्टिंग लैब का नेटवर्क तैयार किया जा रहा है. यह हिमाचल के युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए किया जा रहा है.

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement