Earthquake: हिमाचल प्रदेश में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.1 रही तीव्रता

हिमाचल प्रदेश के मंडी में बुधवार रात तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर दौड़ पड़े.

Advertisement
भूकंप के झटकों से दहली हिमाचल की धरती भूकंप के झटकों से दहली हिमाचल की धरती

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:13 PM IST

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मंडी जिले में बुधवार रात तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर दौड़ पड़े. फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप रात 9 बजकर 21 मिनट पर आया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है. भूकंप का केंद्र मंडी से 27 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में जमीन से 5 किलोमीटर की गहराई में था. 

Advertisement

बता दें कि इससे पहले आज बुधवार सुबह ही अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. ये झटके सुबह करीब 09:55 पर आए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.7 थी. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अरुणाचल के बसर से 55 किलोमीटर दूर 10 किमी गहराई में था. 

इससे पहले मंगलवार को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 थी. भूकंप का केंद्र धरती से 5 किलोमीटर नीचे थे. भूकंप की तीव्रता काफी कम थी. ऐसे में किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई.

गौरतलब है कि 12 नवंबर को दिल्ली-NCR और उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. भूकंप आने के बाद लोग घर और दफ्तरों से बाहर आ गए थे. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, बिजनौर में भूकंप के झटके लगे थे. इससे पहले 9 नवंबर को भूकंप आया था. तब भारत, चीन और नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इनकी तीव्रता 6.3 थी. भारत में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत 7 राज्यों में भूकंप आया था. वहीं, नेपाल में भूकंप से सबसे ज्यादा तबाही की खबरें सामने आई थीं. भूकंप से न सिर्फ कई घर तबाह हो गए थे, बल्कि 6 लोगों की मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement