इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों में संकट बना हुआ है. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आज भी कई फ्लाइटें रद्द होने से यात्री काफी परेशान हैं. दिल्ली और बेंगलुरु में भी इंडिगो की ढाई सौ से अधिक उड़ानें कैंसिल हो चुकी हैं. दिल्ली में 75 डिपार्चर और 59 अराइवल जबकि बेंगलुरु में 65 अराइवल और 62 डिपार्चर उड़ानें रद्द हुई हैं.