गुजरात: दीव नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, 15 साल बाद बीजेपी ने सभी 13 सीटें जीतीं

गुजरात विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले भाजपा को बड़ी सफलता मिली है. दीव में पिछले 15 सालों से कांग्रेस सत्ता में थी. हाल ही में हुए पालिका के चुनाव के नतीजे आज घोषित किए गए हैं. यहां की सभी 13 वार्डों में भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. 13 में से 6 वार्डों में बीजेपी ने निर्विरोध जीत हासिल की थी जबकि अन्य 7 वार्डों में सात जुलाई को वोट डाले गए थे.

Advertisement
जीत के साथ भाजपा ने नया रिकॉर्ड कायम किया है. -सांकेतिक तस्वीर जीत के साथ भाजपा ने नया रिकॉर्ड कायम किया है. -सांकेतिक तस्वीर

गोपी घांघर / सौरभ वक्तानिया

  • दीव,
  • 09 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST
  • 13 में से 6 सीटों पर निर्विरोध जीते थे भाजपा प्रत्याशी
  • 7 सीटों के लिए सात जुलाई को डाले गए थे वोट

केंद्र शासित प्रदेश दीव में हुई नगर पालिका के चुनाव में कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया है. यहां 15 साल बाद भारतीय जनता पार्टी ने सभी 13 सीटों पर जीत हासिल की है. दीव के इतिहास में पहली बार है कि किसी एक राजनीतिक दल ने सभी सीटों पर जीत हासिल की हो. इससे पहले दीव में कांग्रेस पार्टी का शासन था. 15 साल बाद बीजेपी ने दीव के नगर पालिका में सत्ता में वापस आई है.

Advertisement

दरअसल, दीव की 13 सीटों में से 6 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार निर्विवादित चुनाव जीत चुके थे, तो वहीं 7 सीटों पर 7 जुलाई को वोट डाले गये थे, जिसका नतीजा आज घोषित हुआ. नतीजों में सभी सात सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है.

दीव के भाजपा अध्यक्ष दीपेश टंडेल, राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश प्रभारी विजय राहहटकर, सांसद लालू पटेल, चुनाव प्रभारी विशाल दंडल और जिग्नेश पटेल के नेतृत्व में यह चुनाव लड़ा गया था. चुने गए 13 काउंसलर में से 7 महिला हैं, जबकि 9 काउंसलर युवा हैं जिनकी उम्र 45 से कम है.

जीते हुए 13 उम्मीदवारों के नाम

1- सुनीत सोलंकी
2-  चिंतक सोलंकी
3- भावना दुधमल
4- क्रीडेश जंयतीलाल
5-  दिनेश कपड़िया
6- नीता जाधव
7- करुणा सोलंकी
8- वंशश्री सोलंकी
9-  हरीश कपाड़िया
10- हीना सोलंकी
11- विपुल सोलंकी
12- हर्षिता सोलंकी
13- हेमलता शोलं

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement