बाढ़-बारिश से बेहाल हुए गुजरात के लिए राहत भरी खबर, 55% से ज्यादा जलाशय हुए फुल

गुजरात में पिछले कई दिनों से भारी बारिश के चलते तबाही का मंजर देखने को मिला. हालांकि, अब गुजरात के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के 55% से अधिक यानी 115 बांध 100 फीसदी भर चुके हैं, जबकि 45 जलाशयों में 70 से 100 फीसदी तक जल भंडारण हो चुका है.

Advertisement
Gujarat Weather Gujarat Weather

ब्रिजेश दोशी

  • अहमदाबाद,
  • 04 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

गुजरात में भारी बारिश के बाद राहत भरी खबर सामने आई है. राज्य के 55% से अधिक यानी 115 बांध 100 फीसदी भर चुके हैं, जबकि 45 जलाशयों में 70 से 100 फीसदी तक जल भंडारण हो चुका है. गुजरात के जीवनदायिनी सरदार सरोवर बांध में 86 फीसदी से ज्यादा जल भंडारण हो चुका है. पिछले साल के मुकाबले 5 प्रतिशत ज्यादा जल भंडारण से सरकार को राहत मिली है. 

बारिश के बीच गुजरात को मिली गुडन्यूज

गुजरात में मौसम की औसत बारिश से 118 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है, जिसकी वजह से राज्य के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति भी देखने को मिली थी, लेकिन सरकार और लोगों के लिए राहत की बात यह है कि भारी बारिश की वजह से राज्य के 206 जलाशयों में से 115 जलाशय 100 प्रतिशत भर चुके हैं, जबकि 45 जलाशय-बांध 70 से 100 प्रतिशत भरे हुए हैं और हाई अलर्ट पर हैं. इसके अलावा राज्य के 17 बांधों के 50 फीसदी से 70 फीसदी तक भरे होने पर अलर्ट किया गया है, जबकि 20 बांधों में 25 से 50 फीसदी के बीच और 9 बांधों में 25 फीसदी से कम पानी जमा हुआ है.

Advertisement

वर्तमान में गुजरात की लाइलाइन माने जाने वाले  सरदार सरोवर योजना में 2,88,248 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है. यानी कुल भंडारण क्षमता का 86 फीसदी से ज्यादा रिकॉर्ड किया जा चुका है, जबकि राज्य के अन्य 206 जलाशयों में 4,40,773 एमसीएफटी पानी है. यानी कुल भंडारण क्षमता का 79 फीसदी से ज्यादा रिकॉर्ड किया जा चुका है. जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के कुल 207 जलाशयों में से 81 प्रतिशत से अधिक जल संग्रहित हो चुका है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में भारी वर्षा के कारण सरदार सरोवर योजना में 2.35 लाख क्यूसेक जल की आय के सामने 2.45 लाख क्यूसेक जल छोड़ा जा रहा है. वनाकबोरी जलाशय में 1.66 लाख क्यूसेक आय के सामने 1.66 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, उकाई में 1.47 लाख क्यूसेक आय के सामने 1.47 लाख क्युसेक पानी, कडाणा जलाशय में 71 हजार क्यूसेक आय के सामने 96 हजार क्यूसेक पानी और पानम जलाशय में 23 हजार क्यूसेक जल आय के सामने 22 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे बांध में रुल लेवल मेन्टेन किया जा सके. 

Advertisement

इसके अलावा मध्य गुजरात के 17 जलाशयों में 92 फीसदी, कच्छ के 20 जलाशयों में 87 फीसदी, सौराष्ट्र के 141 जलाशयों में 85 फीसदी, दक्षिण गुजरात के 13 जलाशयों में 78 फीसदी पानी जमा हो चुका है, जबकि उत्तरी गुजरात के 15 जलाशयों में संग्रहित 52 फीसदी से ज्यादा पानी जमा हो चुका है. सरदार सरोवर समेत 207 जलाशयों में अब तक 81 फीसदी से ज्यादा पानी जमा हो चुका है. जल संसाधन विभाग की सूची में आगे कहा गया है कि पिछले साल इस समय इन 207 जलाशयों में 76 प्रतिशत से अधिक जल भंडारण दर्ज किया गया था. 

इस हफ्ते कैसा रहेगा गुजरात का मौसम

मौसम विभाग ने 4 सितंबर को गुजरात के बनासकांठा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, तापी, दमन, दादरा और नगर हवेली में बारीश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, 5 सितंबर को कच्छ, बनासकांठा, पाटन, महेसाणा, साबरकांठा, अमरेली, भावनगर, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, तापी, दमन, दादरा और नगर हवेली में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इसके अलावा 6 सितंबर को अमरेली, भावनगर, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, तापी, दमन, दादरा और नगर हवेली, कच्छ, बनासकांठा, पाटन, महेसाणा और साबरकांठा में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 7 सितंबर को बनासकांठा, साबरकांठा, नवसारी, वलसाड, तापी, दमन, दादरा और नगर हवेली में येलो अलर्ट तो 8 और 9 सितंबर को नवसारी, वलसाड, तापी, दमन, दादरा और नगर हवेली में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement