दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की समस्या गंभीर होती जा रही है. यहाँ का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कई क्षेत्रों में 'गंभीर' श्रेणी में पहुँच गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में दिल्ली के कई इलाकों में स्मॉग की समस्या बढ़ती दिखाई दे रही है. प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में कठिनाई और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी हो रही हैं.