दिल्ली एनसीआर में इन दिनों खून जमा देने वाली सर्दी हो रही है. ठंडी हवाओं की वजह से धूप का भी असर नहीं हो पा रहा है. पूरा दिल्ली एनसीआर शीत लहर की चपेट में होने की वजह से लोगों को न दिन में राहत मिल पा रही है और न ही रातों को कोई सुकून मिल पा रहा है. कड़ाके की सर्दी और कोहरे की वजह से लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है. आलम यह है कि लोग रात में बिना हीटर और ब्लोअर के नहीं सो पा रहे हैं.