निलंबित बीजेपी विधायक ओपी शर्मा ने हाई कोर्ट में दायर की याचिका

ओपी शर्मा ने इस सत्र में भाग लेने के लिए ही याचिका लगाई है. दरअसल बीजेपी विधायक ओपी शर्मा को दो सत्र के लिए विधानसभा से सस्पेंड कर दिया गया था जिसको उन्होंने हाई कोर्ट में चुनौती दी है.

Advertisement
बजट सत्र में हिस्सा लेने की मांग बजट सत्र में हिस्सा लेने की मांग

पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र से निलंबित बीजेपी विधायक ओपी शर्मा ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. विधायक ओपी शर्मा ने कोर्ट से मांग कि है कि उनके खिलाफ चल रहे मामले में कोर्ट जल्द सुनवाई करे ताकि वह मार्च में होने वाले विधान सभा सत्र में हिस्सा ले सकें.

यचिका में ओपी शर्मा ने कोर्ट से मांग की है कि उनके खिलाफ चल रहे मामले में कोर्ट जल्द सुनवाई करे. मार्च के महीने में दिल्ली सरकार का बजट सत्र है. ओपी शर्मा ने इस सत्र में भाग लेने के लिए ही याचिका लगाई है. दरअसल बीजेपी विधायक ओपी शर्मा को दो सत्र के लिए विधानसभा से सस्पेंड कर दिया गया था जिसको उन्होंने हाई कोर्ट में चुनौती दी है.

Advertisement

हालांकि पिछली याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट की कोशिशों के बाद भी बीजेपी विधायक ओ पी शर्मा और AAP की विधायक अल्का लाम्बा के बीच कोई समझौता नहीं हो पाया था. बीजेपी विधायक ओपी शर्मा और आप विधायक अल्का लाम्बा को दिल्ली हाईकोर्ट बुलाकर पूछा था कि क्या आपसी समझौते और ओपी शर्मा के माफी मांगने के बाद इस मामले को खत्म किया जा सकता है.

कोर्ट की सुलह की कोशिश तब नाकाम हो गई जब अल्का लांबा ने ओपी शर्मा के माफीनामे को खारिज कर दिया . दिल्ली से बीजेपी विधायक ओपी शर्मा को पिछले साल मार्च में दो सत्रों के लिए सस्पेंड किया गया था. उनपर यह कार्रवाई आदमी पार्टी की विधायक अल्का लांबा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने की वजह से की गई थी. फिलहाल कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 2 मार्च की तारीख तय की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement