यात्रा के साथ उठाएं संगीत का लुत्फ, "नमो भारत अनप्लग्ड: लाइव म्यूजिकल फ्राइडेज" में परफॉर्म कर सकेंगे आर्टिस्ट

गाजियाबाद के RRTS स्टेशन पर नमो भारत अनप्लग्ड: लाइव म्यूजिकल फ्राइडेज" आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत कलाकारों को लाइव परफॉर्म करने का मौका मिलेगा.

Advertisement
Ghaziabad RRTS Ghaziabad RRTS

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

यात्रा को और अधिक मनोरंजक बनाने और लोगों को आकर्षित करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रीय परिवहन निगम (NCRTC) एक अनूठी पहल लेकर आया है, जिसका नाम है “नमो भारत अनप्लग्ड: लाइव म्यूजिकल फ्राइडेज. इस साप्ताहिक कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के स्थानीय कलाकारों और संगीत बैंड द्वारा लाइव प्रदर्शन किए जाएंगे.

हर शुक्रवार शाम 6 बजे से 7 बजे तक होने वाले ये प्रदर्शन गाजियाबाद RRTS स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल पर आयोजित किए जाएंगे. उद्घाटन समारोह 26 जुलाई 2024 को शुरू होगा, जिसके तहत हर शुक्रवार शाम छह से सात बजे तक विभिन्न म्यूजिकल श्रेणी के स्थानीय आर्टिस्ट और म्यूजिकल बैंड्स अपनी लाइव प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे.

NCRTC की अनूठी पहल

“नमो भारत अनप्लग्ड: लाइव म्यूजिक फ्राइडेज” का उद्देश्य गाजियाबाद RRTS स्टेशन को लाइव संगीत के एक गुलजार केंद्र में बदलना है. इस कार्यक्रम में दिल्ली-एनसीआर के प्रतिभाशाली कलाकारों को स्टेशन पर रॉक, पॉप और फ्यूजन सहित कई शैलियों को पेश करते हुए अपनी संगीत प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. 

Advertisement

नमो भारत पहले से ही अपने यात्रियों को विश्वसनीय, आरामदायक और सुरक्षित परिवहन प्रदान करने के लिए जाना जाता है. लाइव संगीत की शुरूआत से लोगों का सफर और भी अच्छा हो जाएगा क्योंकि संगीत में आत्मा को शांत करने और तनाव को कम करने की शक्ति है, जिससे व्यक्ति को अच्छा महसूस होता है. संगीत प्रदर्शन गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन के गेट नंबर 4 के पास कॉनकोर्स के क्षेत्र में होंगे और सभी यात्रियों के लिए फ्री होंगे. 

सोलो परफॉर्मर, स्कूल और कॉलेज बैंड के साथ ही एनसीआर के अन्य उभरते संगीत समूह "नमो भारत अनप्लग्ड: लाइव म्यूजिक फ्राइडेज" में भाग ले सकते हैं. जो लोग इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें अपना स्थान सुरक्षित करने के लिए एनसीआरटीसी टीम से संपर्क करना पड़ेगा.इस कार्यक्रम के माध्यम से स्टेशन परिसर में एक खास संगीतमय वातावरण तैयार होगा, जिससे स्टेशन में आने-जाने वाले सभी यात्रियों को इस मौके का लुत्फ उठाने का अवसर मिलेगा.

यात्रियों के मनोरंजन के लिए संगीत की दुनिया के उभरते सितारे रॉक, पॉप और फ्यूजन म्यूजिक जैसी विविध शैलियों की प्रस्तुतियों की पेशकश से दर्शकों का दिल लुभाएंगे. इस इवेंट में भाग लेने के लिए इच्छुक संगीत के हुनरमंद सोलो आर्टिस्ट, स्कूलों और कॉलेजों के म्यूजिक बैंड और म्यूजिक समूह, एनसीआरटीसी के ईमेल आईडी के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement