Delhi Weather: मॉनसून की बारिश का दौर जारी, दिल्ली में आज बूंदाबांदी, कल से होगी झमाझम बरसात, जानें पूरे हफ्ते का मौसम

Weather Forecast: मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार को अच्छी बारिश के बाद एक दिन का ब्रेक हो सकता है लेकिन 22 अगस्त से 26 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा. आईएमडी के मुताबिक, इन दिनों आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होगी.

Advertisement
Delhi Rain (PTI) Delhi Rain (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 21 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

दिल्ली में कई इलाकों में मंगलवार को झमाझम बरसात के बाद आज यानी 21 अगस्त को हल्की बारिश के आसार हैं. हालांकि राजधानी दिल्ली में बारिश का दौर एक बार फिर शुरू होने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन ज्यादा बारिश के आसार नहीं हैं, जबकि कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. लेकिन फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है.

Advertisement

दिल्ली में फिर झमाझम बरसात के आसार

मंगलवार को अच्छी बारिश के बाद एक दिन का ब्रेक हो सकता है लेकिन 22 अगस्त से 26 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, इन दिनों आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होगी. हालांकि तापमान में एक प्वाइंट की बढ़त दर्ज हो सकती है. 20 अगस्त को न्यूनतम और अधिकतम तापमान 24 और 33 डिग्री रहा. जो आज 25 और 33 रह सकता है. फिर 22 अगस्त को न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम तापमान 34 डिग्री पहुंच सकता है. यानी बारिश के बाद भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा.

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

Delhi weather update

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

बारिश का मासिक कोटा हुआ पूरा

Advertisement

हालांकि मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एक अन्य एजेंसी, स्काईमेट का मानना है कि दिल्ली में इस हफ्ते हल्की बारिश रहेगी. स्काईमेट के मुताबिक, दिल्ली में पिछले हफ्ते के अंत में अच्छी मॉनसूनी गतिविधियां देखी गईं. शनिवार और रविवार के साथ ही सोमवार को रक्षाबंधन के दिन भी मौसम शांत रहा. दिल्ली में ऐसा मौसम रहने की उम्मीद पहले से थी. इसी तरह का मौसम इस हफ्ते भी जारी रहेगा. हालांकि मंगलवार को अच्छी बारिश देखी गई थी. बता दें कि दिल्ली में पहले ही बारिश का मासिक कोटा पूरा हो गया है. अब दिल्ली में होने वाली बारिश की गतिविधि बोनस होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement