आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर ली है. उनके साथ 5 मंत्री भी शपथ ग्रहण कर रहे हैं. पांच में से चार गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन पुराने चेहरे हैं. कैबिनेट में नए चेहरे के रूप में सुल्तानपुर के विधायक मुकेश कुमार अहलावत को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.
कौन हैं मुकेश अहलावत
मुकेश अहलावत के रूप में आप ने कैबिनेट में एक दलित चेहरे को जगह दी गई है. हालांकि, दलित चेहरे के रूप में विशेष रवि और कुलदीप कुमार का नाम भी रेस में था. लेकिन उनकी जगह पहली बार के विधायक मुकेश को तवज्जो दी गई. मुकेश ने 2020 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर सुल्तानपुर माजरा से पहली बार दिल्ली चुनाव लड़ा था. उन्होंने 48,042 वोटों से यह चुनाव जीत लिया था. आनंद ने इस साल अप्रैल में पार्टी छोड़ दी थी.
सूत्रों के हवाले के जानकारी आ रही है कि आतिशी के मंत्रियों के पास पुराने विभागों की ही जिम्मेदारी संभालेंगे. बता दें कि आतिशी ने आम आदमी पार्टी के विधायक दल का नया नेता चुने जाने के बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. उपराज्यपाल ने नई सरकार के शपथ ग्रहण के लिए 21 सितंबर की तारीख का प्रस्ताव दिया था.
केजरीवाल ने दिया इस्तीफा
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने 13 सितंबर को आबकारी नीति मामले में पांच महीने से अधिक समय तक तिहाड़ जेल में रहने के बाद बाहर आए. दो दिन बाद केजरीवाल ने कहा था कि भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों के बाद वह इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने कहा कि अब जनता की अदालत में जाऊंगा और उसका फैसला आने तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था.
aajtak.in