मुंबई से फरार होकर विदेश में बैठे ड्रग लॉर्ड डोला सलीम के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. दाऊद इब्राहिम के खास डोला सलीम की हजारों करोड़ की ड्रग मुंबई पुलिस ने पकड़ी थी. डोला सलीम विदेश में बैठकर गुजरात और मुंबई में समंदर के रूट से ड्रग की सप्लाई करवाता है. डोला सलीम का कारोबार हजारों करोड़ का है. भारत में रहते हुए डोला सलीम दाऊद इब्राहिम और इकबाल मिर्ची के साथ मिलकर ड्रग का कारोबार करता था, जिसे वक्त-वक्त पर कभी मुंबई पुलिस तो कभी DRI ने गिरफ्तार किया था.
समंदर और अलग अलग रूट से ड्रग की सप्लाई
आज तक/इंडिया टुडे को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विदेश में बैठकर समंदर और अलग अलग रूट से डोला सलीम ड्रग भिजवाता है. गृह मंत्रालय ने ड्रग माफियाओं और नारकोटिक्स का कारोबार करने वालों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है, उसी के तहत मुंबई से फरार होकर विदेश में बैठे मोस्ट वांटेड ड्रग लॉर्ड डोला सलीम के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है.
ड्रग से बनाई अकूत संपत्ति
साल 2018 में मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने हजारों करोड़ की फेंटानिल ड्रग पकड़ी थी. उस मामले में डोला सलीम को गिरफ्तार किया था. बाद में डोला सलीम को जमानत मिल गई थी और वो विदेश फरार हो गया था. डोला सलीम गुजरात एटीएस से भी वांटेड है. डोला सलीम मुंबई के शिवडी का रहने वाला है. उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. डोला सलीम का हजारों करोड़ का कारोबार है और ड्रग से इसने अकूत संपत्ति कमाई है.
गौरतलब है कि भारत से इस साल कई करोड़ रुपये की ड्रग्स पकड़ी गई है, इसमें कई बड़े ड्रग्स माफिया शामिल हैं. माफियाओं में एक नाम है हाजी सलीम का. हाजी सलीम दाऊद इब्राहिम व लिट्टे इगर्स ऑफ तमिल एलम (LTTE) दोनों का करीबी बताया जाता है. सलीम को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी मदद की ख़बरें सामने आती रहती हैं. हाजी सलीम पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर है, जो कराची में रहता है और ड्रग नेटवर्क चलाता है. इसका कारोबार ईरान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और हिंद महासागर के जरिए दुनिया के कई देशों तक फैला है.
अरविंद ओझा