दिल्लीः 72 घंटे की ऑक्सीजन फिर भी हॉस्पिटल ने बजा दिया अलार्म, सिसोदिया ने चेताया

दिल्ली सरकार में मंत्री मनीष सिसोदिया ने अस्पतालों से अनुरोध किया है कि ऑक्सीजन की कमी को लेकर अनावश्यक अलार्म न बजाएं. ऐसा करने से जरूरतमंद अस्पतालों तक मदद पहुंचने में समस्या आ रही है.

Advertisement
देशभर में ऑक्सीजन की किल्लत बढ़ गई है (फोटो-PTI) देशभर में ऑक्सीजन की किल्लत बढ़ गई है (फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 25 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST
  • हॉस्पिटल को हाल ही में मिले 30 सिलेंडर में से 20 में ऑक्सीजन मौजूद
  • मनीष सिसोदिया ने हॉस्पिटल को दी नसीहत

दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है. जिसको लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल केंद्र से गुहार लगा रहे हैं. वहीं  ऑक्सीजन की कमी का मामला हाईकोर्ट तक पहुंच चुका है. इस बीच दिल्ली सरकार में मंत्री मनीष सिसोदिया ने अस्पतालों से अनुरोध किया है कि ऑक्सीजन की कमी को लेकर अनावश्यक अलार्म न बजाएं. ऐसा करने से जरूरतमंद अस्पतालों तक मदद पहुंचने में समस्या आ रही है.

Advertisement

अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि आज सुबह मेरे पास एक ऐसे अस्पताल का ऑक्सीजन के लिए इमरजेंसी कॉल आया, जिसके पास अभी 18KL उपलब्ध है, जबकि उसका एक दिन का खर्च 4.8KL है. सिसोदिया ने आगे कहा कि उसकी स्टोरेज क्षमता भी 21KL ही है. यानी उसके पास क़रीब 72 घंटे का ऑक्सीजन उपलब्ध है. 

मनीष सिसोदिया ने कहा कि इसी तरह एक अन्य छोटे अस्पताल की खबर मीडिया में चली. बात की तो पता चला कि कल उसे 30 सिलेंडर दिए थे, जिसमें से अभी इसमें से 20 बचे हैं, केवल 10 खर्च हुए हैं. उन्होंने कहा कि मेरा अस्पतालों से अनुरोध है कि ऑक्सीजन की कमी को लेकर अनावश्यक अलार्म न बजाएं. ऐसा करने से जरूरतमंद अस्पतालों तक मदद पहुंचने में समस्या आ रही है. मीडिया से भी अनुरोध है कि फैक्ट्स की जानकारी लेने के बाद ही ऐसी खबरें चलाएं. 

Advertisement

इस बीच राजधानी दिल्ली में कोरोना संकट को देखते हुए लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने का फैसला किया  गया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक सप्ताह और लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है.उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन लगाना मजबूरी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement