विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस निकालेगी 'दिल्ली न्याय यात्रा', लोगों के घर जाकर समस्याएं सुनेंगे कार्यकर्ता

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में 4 चरणों में दिल्ली जोड़ो यात्रा निकालेगी, जो एक महीने तक चलेगी. इसकी शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट से 8 नवंबर होगी.

Advertisement
दिल्ली कांग्रेस (फाइल फोटो) दिल्ली कांग्रेस (फाइल फोटो)

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को तीन महीने का वक्त बचा है, आम आदमी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस ने अपने स्तर पर लोगों के बीच लॉबिंग भी शुरू कर दी है. वहीं, दूसरी तरफ 10 सालों की एंटी इनकंबेंसी के साथ सत्ताधारी आम आदमी पार्टी जहां पदयात्रा के जरिए लोगों से जुड़ रही है, तो विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने 'दिल्ली न्याय यात्रा' का ऐलान किया है, जो 8 नवंबर को राजघाट से आधिकारिक तौर पर शुरू होकर दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों को कर करेगी. आम चुनाव 2024 से ठीक पहले कांग्रेस की तरफ से भारत जोड़ो न्याय यात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में हुई थी, तो इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर तय किया था और इसका फायदा आम चुनाव में कांग्रेस को मिला और लोकसभा की 99 सीट जीत ली, इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 53 सीटें जीती थी. 

Advertisement

सवाल यही है कि क्या दिल्ली कांग्रेस दिल्ली नया यात्रा में राहुल गांधी भी शामिल होंगे, इसके जवाब में दिल्ली कांग्रेस के चीफ देवेंद्र यादव ने कहा कि राहुल गांधी को यात्रा के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

'दिल्ली न्याय यात्रा' का Logo पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद जे.पी. अग्रवाल ने लॉन्च किया और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सभाष चौपड़ा ने दिल्ली न्याय यात्रा के यात्रियों के लिए टी-शर्ट लॉन्च की है.

1 महीने में दिल्ली की 70 विधानसभा सीटें होंगी कवर

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में 4 चरणों में दिल्ली जोड़ो यात्रा निकालेगी, जो एक महीने तक चलेगी. इसकी शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट से 8 नवंबर होगी. पहले चरण में 16 विधानसभाओं में चांदनी चौक से शुरुआत करके 13 नवम्बर चलेगी. दूसरे चरण में दिल्ली न्याय यात्रा 18 विधानसभाओं में 15 नवम्बर से 20 नवम्बर तक चलेगी, करावल नगर से शुरू होकर जंगपुरा विधानसभा में खत्म होगी. तीसरे चरण में दिल्ली न्याय यात्रा 16 विधानसभाओं में 22 नवम्बर से 27 नवम्बर तक चलेगी और बदरपुर विधानसभा से शुरू होकर द्वारका में खत्म होगी. चौथे चरण में दिल्ली न्याय यात्रा में 20 विधानसभाओं में 29 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक हरी विधानसभा से शुरू होकर तिमारपुर विधानसभा में यात्रा का समापन होगा.

Advertisement

देवेन्द्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने लोगों को भ्रमित करके कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार द्वारा विकसित दिल्ली का सत्ता में आने के बाद सर्वनाश कर दिया. केजरीवाल ने लोगों को इतने सपने दिखाए कि लोगों ने 2015 में 67 और 2020 में 62 सीटों के साथ प्रचंड बहुत दिया लेकिन 11 साल में न लोकपाल लागू किया, न ही किए गए वादे पूरे किए. सिर्फ भ्रष्टाचार, कुशासन, लोकतांत्रिक मर्यादाओं का हनन और पूर्ण बहुमत होने के बावजूद केजरीवाल ने जनता के लिए कुछ करने की बजाय जनता को हाशिए पर लोकर खड़ा कर दिया है.

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली की जनता के अधिकारों और विकास, उनकी समस्याओं, परेशानियों और संकट को निपटाने के लिए उनके घर के दरवाजे तक पहुंचकर दिल्ली न्याय यात्रा के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता उनकी बातां को सुनेंगे और भविष्य में दिल्ली के विकास के लिए क्या करना है, इससे आश्वस्त करके दिल्लीवालों को भी न्याय यात्रा से जोड़ा जाऐगा.

यह भी पढ़ें: '2025 में होगी आजादी की दूसरी लड़ाई...', अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव के लिए बनाया 'मंडल मॉडल'

दिल्ली में शीला दीक्षित सरकार का शासन 1998 से 2013 तक दिल्ली में 15 वर्ष रहा. देवेंन्द्र यादव ने दावा किया कि शीला सरकार में दिल्ली का पुर्नउत्थान करके मजबूत निर्माण किया और दिल्ली में 24 घंटे बिजली, पानी देने सहित प्रदूषण मुक्त राजधानी, विश्वस्तरीय सुविधाएं देकर दिल्ली वालों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए काम किए थे. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार ने लोगों को मुफ्त पानी के नाम पर गंदा पानी, टैंकर और बोटल माफिया को सक्रिय बनाकर कमीशन विधायकों की जेब गई. 

Advertisement

दिल्ली कांग्रेस चीफ ने आगे कहा कि हाफ बिजली की दरों के नाम पर बिजली कंपनियों से सांठगांठ करके पीपीएसी, रेगुलेटरी, पेंशन फंड आदि चार्ज लगाकर दोगुने बिल वसूले जा रहे है. कांग्रेस के दौर में 5 रुपये प्रति यूनिट औसत को 10 रुपये प्रति यूनिट पहुंचा दिया है. वायु और जल प्रदूषण आज लोगों की जिंदगी के लिए खतरा बना हुआ है। करोड़ो रुपए खर्च करने के बाद यमुना का पानी जहरीला हो गया है, लोगों के पेंशन-राशन बंद कर दिए.

देवेन्द्र ने आगे कहा कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता को धोखा दिया है. कांग्रेस पार्टी दोनो दलों की धोखा देने की नीति और मिलीभगत को दिल्ली वालों की आवाज बनकर दिल्ली वालों की आवाज सुनकर सबके सहयोग से दिल्ली न्याय यात्रा के दौरान उजागर करेंगे.

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में बीजेपी के सामने क्या हैं चुनौतियां? देखें

बीजेपी ने कांग्रेस को बताया AAP की B टीम

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव अपनी राजनीतिक साख हो चुके हैं. जो देवेन्द्र यादव आज आम आदमी पार्टी के खिलाफ दिल्ली न्याय यात्रा निकालने की बात कर रहे हैं, मात्र 6 माह पहले उन्हीं ने जोर-शोर से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन करवाया था.

Advertisement

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा है कि दिल्ली की जनता समझ चुकी है कि दिल्ली में कांग्रेस अब आम आदमी पार्टी की बी टीम बन चुकी है और कांग्रेस सिर्फ गठबंधन में दो तीन सीट अतिरिक्त लेने के लिए नूरा कुश्ती लड़ रही है. उन्होंने कहा है कि अब चाहे कांग्रेस न्याय यात्रा निकाले या केजरीवाल पदयात्रा, दिल्ली की जनता 2025 में दिल्ली में बीजेपी की सरकार और विकास की राह को चुनने का मन बना चुकी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement