दिल्ली में 2020 में जन्म के दौरान लिंगानुपात दर बढ़कर 933 हो गया है. 2019 में ये आंकड़ा 920 था. दिल्ली सरकार के डायरेक्टोरेट ऑफ एकोनॉमिक्स एंड स्टेटिसटिक्स की सालाना रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली में साल 2019 की तुलना में 2020 में लिंगानुपात दर में सकारात्मक वृद्धि हुई है.
डायरेक्टोरेट ऑफ एकोनॉमिक्स एंड स्टेटिसटिक्स, दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में शिशु मृत्यु दर में भी 2019 की तुलना में गिरावट देखने को मिली है. 2019 में शिशु मृत्यु दर प्रति हज़ार 24.19 थी जबकि 2020 में ये घटकर 20.37 रह गई. राज्य के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में मातृ मृत्यु दर में भी कमी देखने को मिली है. 2019 में मातृ मृत्यु दर 0.55 थी जो 2020 में घटकर 0.54 प्रति हजार जन्म रह गई.
दिल्ली में जन्म दर 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में 18.35 प्रति हजार से घटकर 14.85 प्रति हजार रह गई. साल 2020 के दौरान, कुल 3,01,645 जन्म दर्ज किए गए, जबकि 2019 में यह आकंड़ा 3,65,868 था. आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2019 में मृत्यु दर 7.29 के मुकाबले 2020 के दौरान घटकर 7.03 प्रति हजार रह गई है. दिल्ली सरकार का कहना है कि हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में हुए शानदार बदलाव और सभी नागरिकों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच से दिल्ली में मृत्यु दर में भी कमी देखने को मिली है.
पंकज जैन