बेघरों को पहुंचाना चाहते हैं Shelter Homes? इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल

सर्दियों के मौसम में बेघरों को सहारा देने के लिए केजरीवाल सरकार ने Winter Action Plan बनाया है, जिसके तहत रैन-बसेरों को तैयार किया गया है और लोगों को होम शेल्टर्स तक पहुंचाने का काम भी जारी है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर हेल्पलाइन नंबर शेयर किया है.

Advertisement
Winter action plan for homeless people (Photo-Getty) Winter action plan for homeless people (Photo-Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

यूं तो सर्दियों का मौसम सभी पर भारी पड़ता है, इस मौसम से पहले ही लोग कुछ खास तैयारियों में जुट जाते हैं लेकिन उन लोगों का क्या..जिनकी छत खुला आसमान है और फुटपाथ उनका बिस्तर. चूल्हा सुलगाने के लिए ओस में भीगी लकड़ियां अब परेशानी का सबब बनने लगती हैं. हालांकि, कई लोग ऐसे भी हैं, जो रात के अंधेरे में इन पर कंबल डालते हुए गुजरते हैं. लेकिन अब दिल्ली सरकार भी आपको इनके लिए कुछ मदद करने का मौका दे रही है.

Advertisement

दरअसल, इस मौसम में बेघरों को सहारा देने के लिए केजरीवाल सरकार ने Winter Action Plan बनाया है, जिसके तहत रैन-बसेरों को तैयार किया गया है और लोगों को इस तक पहुंचाने का काम भी जारी है. आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए बेघरों की मदद के लिए विंटर शेल्टर प्लान की जानकारी दी है. जिसमें बेघरों को Shelter Homes तक पहुंचाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. 

अगर आप भी किसी बेघर या बेसहारा की मदद करना चाहते हैं तो इस Helpline No 14461 पर कॉल करके उनकी मदद कर सकते हैं. AAP सरकार ने जानकारी दी कि 195 रैन-बसेरों में 17000+ बेघरों को फिलहाल आश्रय मिल रहा है. इसके अलावा 15 टीमें बेघरों को रेस्क्यू करने के काम में लगी हुई हैं. अभी तक 1500 से ज्यादा लोगों को रेसक्यू कर लिया गया है.

Advertisement

अगर आप भी घर से आते-जाते ठंड में बेघर-बेसराहा लोगों को देखते हैं तो हेल्पलाइन नंबर पर उनकी खबर देकर इनकी मदद कर सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement