युवक पर गिरा बिजली का तार, मौके पर हुई मौत, Video

यह पूरी घटना वहां मौजूद घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि सड़क पर से कई वाहन गुजर रहे हैं. बाइक के पीछे अनिरुद्ध अपनी स्कूटी पर सवार होता आता नजर आ रहा है. तभी उस पर 11केवी का करंट का तार गिर जाता है.

Advertisement
युवक पर गिरा करंट का तार. युवक पर गिरा करंट का तार.

नरेश शर्मा

  • रायगढ़,
  • 15 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सड़क पर जाते युवक पर इलेक्ट्रिक वायर टूट कर गिर गया. तार की चपेट में आए युवक की मौत हो गई. पूरी घटना पास में मौजूद घर के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. बिजली से मरने वाला युवक अपने वाहन से थोक दवाई की सप्लाई करने शहर के दवा दुकानों में देने के लिए निकला था.

दरअसल, घटना शहर के जूटमिल पुलिस थाने के बाजीराव महरापारा इलाके में घटी है. 27 साल का अनिरुद्ध शर्मा मेडिकल की दुकानों पर दवाई सप्लाई करने का काम करता था. शुक्रवार शाम को वह दवाइयों की सप्लाई करने के लिए अपनी स्कूटी पर सवार हो कर जा रहा था. जब अनिरुद्ध बाजीराव महरापारा इलाके में पहुंचा तो उस पर 11केवी का करंट का तार आ गिरा. 

Advertisement

मौके पर हो गई अनिरुद्ध की मौत

यह पूरी घटना वहां मौजूद घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि सड़क पर से कई वाहन गुजर रहे हैं. बाइक के पीछे अनिरुद्ध अपनी स्कूटी पर सवार होता आता नजर आ रहा है. तभी उस पर 11केवी का करंट का तार गिर जाता है. अनिरुद्ध बचने की कोशिश करता है, लेकिन करंट उसे अपनी चपेट में ले लेता है और उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है.

लोग नहीं कर सके मदद

वहीं, इलाके में घटना के कारण भगदड़ सी मच जाती है. लोग अनिरुद्ध को बचाने के लिए प्रयास भी करते हैं, लेकिन करंट के तार के कारण आगे नहीं बढ़ जाते हैं. घटना की जानकारी पुलिस और बिजली विभाग को दी जाती है. इलाके की बिजली सप्लाई बंद की जाती है और फिर अनिरुद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जाता है. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. वहीं घटना को लेकर इलाके के लोगों और अनिरुद्ध के परिवार ने जमकर हंगामा मचाया.

Advertisement

देखें वीडियो...

पेड़ की डाल के कारण टूटा करंट का तार: बिजली विभाग

घटना को लेकर जोन 2 के सहायक यंत्री आर.के देवांगन का कहना है कि एक पेड़ की बड़ी सी डाल टूटकर तार पर गिर गई थी. इससे तार टूटा और फिर जमीन पर आ गिरा, जिसकी चपेट में आने से अनिरुद्ध की मौत हो गई. पीड़ित परिवार ने बिजली विभाग से परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग की है. फिलहाल विभाग ने परिवार को चार लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा कर दी है. 

डेढ़ साल पहले हुई थी अनिरुद्ध की शादी

मामले पर जूटमिल थाने के प्रभारी रामप्रसाद किंकर का कहना है कि करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है. केस दर्ज  कर लिया है. सामन आया है कि अनिरुद्ध की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी और उसकी पत्नी गर्भवती है. पीड़ित परिवार ने मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement