बिहार: मां के साथ तालाब में डूबी तीन बच्चियां, चारों की हुई मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर में घास काटने गई महिला अपनी तीन बच्चियों के साथ तालाब में डूब गई जिससे चारों की मौत हो गई. एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर चारों शवों को बाहर निकाला. एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

Advertisement
एक ही परिवार के चार लोग तालाब में डूबे एक ही परिवार के चार लोग तालाब में डूबे

मणिभूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 27 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

बिहार के मजुफ्फरपुर जिले में तालाब में डूबने से एक महिला और तीन बच्चों की मौत हो गई. घटना काटी प्रखंड के शहबाजपुर गांव की है जहां घास काटने गई महिला और तीन बच्चे तालाब में डूब गए. चारों में से किसी को भी नहीं बचाया जा सका.

मौत की सूचना पर स्थानीय प्रशासन एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंची और शवों को तालाब से बाहर निकाला गया. पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

Advertisement

प्रशासन ने चार मौतों की पुष्टि करते हुए आपदा प्रबंधन नियम के तहत मुआवजा देने का आश्वासन दिया. एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.

तालाब में डूबी महिला की पहचान रीमा देवी के रूप में हुई है जबकि मृतक बच्चियों में रिचा कुमारी, राधिका कुमारी और प्रीति कुमारी शामिल है. इन बच्चियों के पिता भीम रजक शहबाजपुर गांव में रहते हैं.

मृतक महिला का पति भीम रजक पेशे से मजदूर है. वो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था.  वर्तमान में भीम रजक का पैर टूटा हुआ है जिस वजह से वो घर पर मौजूद था और पत्नी बच्चों के साथ घास काटने गई थी.

मां के साथ तीन बच्चों के तालाब में डूबने को लेकर एसडीएम बृजेश कुमार ने बताया की तालाब में डूबने से मां समेत तीन बच्चों की भी मौत हो गई है. काटी प्रखंड के सीओ ने शव को तालाब से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि परिवार को आपदा प्रबंधन नियम के तहत मुआवजा दिया जाएगा. वहीं मृतक महिला के पति ने बताया की किसी तरह का कोई विवाद नहीं था. वो बाहर गई हुई थी और देर शाम तक घर नहीं लौटी थी. खोजबीन के बाद सुबह तालाब में शव मिला. घटना को लेकर स्थानीय मुखिया मिथलेश पासवान ने बताया की यह हत्या का मामला नहीं है, बल्कि एक दुर्घटना है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement