जब लोग बदमाशी करेंगे तो पुलिस क्या करेगी? कटिहार फायरिंग पर बोले बिहार के ऊर्जा मंत्री

कटिहार के बारसोई में अनियमित बिजली व्यवस्था के खिलाफ धरना दे रहे लोगों अचानक आक्रोशित हो गए. भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने पहले लाठीचार्ज किया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो हवाई फायरिंग की. जब भीड़ पुलिस के ऊपर पथराव करने लगी तो पुलिस ने उनपर गोली चलाई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस मामले में अब ऊर्जा मंत्री का बयान आया है.

Advertisement
कटिहार फायरिंग का दूसरा वीडियो आया सामने (फोटो-Screen grab) कटिहार फायरिंग का दूसरा वीडियो आया सामने (फोटो-Screen grab)

शशि भूषण कुमार

  • कटिहार,
  • 27 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

कटिहार के बारसोई में पुलिस फायरिंग को लेकर बिहार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि जब लोग बदमाशी करेंगे तो पुलिस क्या करेगी. हंगामा होने के बाद लाठी और गोली तो चलती ही है. वहीं बीजेपी के आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी अपना नहीं देखती है, मणिपुर में क्या हो रहा है. यूपी में जिसको कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया, उसकी हत्या हो गई. 

Advertisement

वहीं पुलिस की गोली से मारे गए सोनू शाह के भाई ने कहा कि पुलिस बताए कि मेरा भाई कोई आतंकवादी था या आंदोलनकारी ? पुलिस ने उसका एनकाउंटर क्यों किया? आखिर सोनू का कसूर क्या था? सोनू की मां ने हाथ जोड़कर कहा कि हर हाल में बेटे की हत्या का इंसाफ चाहिए. इस बीच इस फायरिंग का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि लोगों की भीड़ भी पुलिस पर लगातार पत्थरबाजी कर रही है.  

कटिहार के बारसोई में अनियमित बिजली व्यवस्था के चलते बिजली विभाग परिसर के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण और प्रतिनिधि शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान प्रदर्शन कर रहे लोग अचानक से आक्रोशित हो गए. उन लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. आक्रोशित भीड़ को कंट्रोल करने के लिए मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने हवाई फायर किया, लेकिन भीड़ काबू नहीं आ सकी. इसके बाद पुलिस टीम ने हंगामा मचा रहे लोगों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज कर दिया.  

Advertisement

इसी दौरान पुलिस टीम ने भीड़ पर फायरिंग की. गोली चलते ही भगदड़ मच गई. पुलिस की चलाई गोली तीन लोगों को जा लगी और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, दूसरे की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव है. इस घटना के बाद कटिहार आए प्रतिपक्ष के नेता विजय सिन्हा और पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बिहार सरकार को हिटलर शाही और तानाशाह बताते हुए घटना की निंदा की. साथ ही मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की. घटना को लेकर कटिहार एसपी का कहना है कि उपद्रवियों द्वारा बिजली कार्यालय में तोड़फोड़ की गई और पत्थरबाजी की गई. एसडीओ और एसडीपीओ ने स्थिति को संभाला था. 

मरने वाले और घायल युवकों की हुई पहचान  

पुलिस की फायरिंग में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान हो गई है. मरने वाले के नाम मोहम्मद खुर्शीद (35) और सोनू साह है. मोहम्मद बसल गांव छछना का रहने वाला था. सोनू बारसोई में ही रहता था. घायल युवक का नाम नियाज है. वह चांपा खोर पंचायत के छोगरा गांव का रहने वाला है. नियाज की हालत गंभीर होने के चलते उसे पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के लिए रेफर किया गया.  

Advertisement

बिहार अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहा है: गिरिराज सिंह 

वहीं, इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा ''बिहार के कटिहार में बिजली व्यवस्था ठीक करने की मांग पर वहां मौजूद नागरिकों पर पुलिस द्वारा बेरहमी से लाठीचार्ज किया गया और कई राउंड गोलियां चलाई गईं, गोली मारे जाने से कई लोगों की मौत की खबर आ रही है. नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहा है.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement