ना उम्र की सीमा ना जात का बंधन...50 और 30 साल में हो गए 'एक दूजे के' VIDEO

Bihar Aurangabad Unique Wedding: जब प्रेम हो और शादी के बारे में सोच लिया जाए ....तो उम्र और जाति नहीं देखी जाती, ऐसी ही एक शादी बिहार के औरंगाबाद में सामने आई है, जहां वर और वधू की उम्र में अंतर था. जाति भी अलग थी. लेकिन अब दोनों ने शादी कर ली है.

Advertisement
बिहार में हुई अनोखी शादी (सांकेतिक फोटो) बिहार में हुई अनोखी शादी (सांकेतिक फोटो)

अभिनेश सिंह

  • औरंगाबाद,
  • 17 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST
  • बिहार के औरंगाबाद में हुई अनूठी शादी
  • वर और वधू की उम्र में 20 साल का अंतर

Bihar Aurangabad Inter Caste Marriage: बिहार (Bihar) के औरंगाबाद (Aurangabad) में एक शादी की खूब चर्चा हुई, ये शादी औरंगाबाद के हसपुरा में हुई है. जहां दूल्‍हा 50 साल का है और दुल्‍हन 30 साल की है. खास बात है कि ये शादी लव मैरिज है, वर और वधू भी अलग-अलग जातियों से हैं. 

हसपुरा में जब ये शादी हुई तो आसापास के लोग भी इस शादी को देखने के लिए आ जुटे. पहले दोनों ही लोग लंबे समय तक छुप-छुपकर एक दूसरे से मिल रहे थे.

Advertisement

एक दूसरे से दोनों मिल तो रहे थे लेकिन दोनों को ये सब ठीक नहीं लग रहा था. ऐसे में उन्‍होंने अपनी मुलाकात को एक मुकाम देने के बारे में सोचा, फिर तय किया शादी करेंगे. इसी को देखते हुए शुभ लगन देखा और सही समय देखकर दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली. अलग अलग जाति के होने के बाद भी शादी की. 50 साल के शिवबरत पासवान मजदूरी करते हैं, उनकी पत्‍नी का नाम राममणि देवी है, जो 30 साल की हैं. दोनों की शादी हसपुरा छठी आहर स्थित सूर्य मंदिर में हुई है. 

शिवबरत पासवान गोह प्रखंड के रुकुन्दी के रहने वाले हैं, जो हसपुरा में मजदूरी करते हैं. वहीं दुल्हन राममणि शेरघाटी में रहती हैं. वह हसपुरा के तेतराही गांव में मजदूरी करती हैं. राममणि अपने पहले पति से अलग हो गई थी. वहीं शिवबरन विधुर हैं.

Advertisement

मजदूरी करने के दौरान ही दोनों में प्यार हुआ था. इसके बाद दोनों ने अपने मालिक हसपुरा के उपेन्द्र सिंह और  तेतराही के गोवर्धन पासवान को अपनी इच्छा बताई. पहले दोनों की जाति अलग होने के कारण लोग हिचके लेकिन गहरे प्रेम सम्‍बंध को देखते हुए उनकी शादी की तैयारी में जुट गए.

शिवबरन पासवान जाति से हैं जबकि राममणि मांझी जाति से ताल्‍लुक रखती हैं. दोनों जब शादी करने मंदिर पहुंचे तो हसपुरा के लोग बाराती बन गए और तेतराही गांव के लोग भी इसमें शामिल हो गए.  मौके पर भारी भीड़ जुटी. इसके बाद मौजूद सभी लोगों ने दोनों को शुभकामनाएं दीं और उनके सफल दाम्पत्य जीवन की कामना भी की. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement