हाल में हुए संघर्ष में भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचाया है. सैटेलाइट इमेजेस के तौर पर अब इसके सबूत भी आ चुके हैं. इनमें रावलपिंडी स्थित पाकिस्तान एयरफोर्स का नूर खान एयरबेस भी शामिल है.
इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें किसी एयरपोर्ट पर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके यात्री विमान खड़े दिख रहे हैं.
दावा किया जा रहा है कि ये पाकिस्तान का नूर खान एयरपोर्ट है जिसे भारत ने तबाह कर दिया. वीडियो शेयर करते हुए लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, “पाकिस्तान ने ऐसे ही घुटने नहीं टेके, उनके एयरपोर्ट्स की ऐसी दुर्दशा की है, तब जाकर, उनके पास खाली ड्रोन से ही अटेक करने का विकल्प बचा”.
इस कैप्शन के साथ ये वीडियो एक्स और फेसबुक पर खूब शेयर किया जा रहा है. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो सूडान का है. इसका भारत-पाक तनाव से कोई लेना-देना नहीं है.
कैसे पता की सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये ‘Sudanabba’ नाम के मीडिया संस्था के एक फेसबुक पेज पर मिला. यहां इसे 3 अप्रैल, 2025 को शेयर किया गया था. इस पोस्ट में वीडियो को सूडान के खार्तूम अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का बताया गया है.
इसी जानकारी के साथ वीडियो को 31 मार्च को भी ‘africanaviators_official’ नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल ने शेयर किया था.
सिर्फ यही नहीं, उस समय खार्तूम एयरपोर्ट का बताकर वायरल वीडियो जैसे ही कुछ और वीडियो भी पत्रकारों ने शेयर किए थे जिनमें क्षतिग्रस्त विमानों को देखा जा सकता है.
दरअसल, खार्तूम के एयरपोर्ट पर ये तबाही सूडान में पिछले दो साल से चल रहे गृह युद्ध के दौरान मची थी. ये लड़ाई सूडान के अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) और सूडान की आर्मी के बीच चल रही है. इसमें 2023 में आरएसएफ ने खार्तूम एयरपोर्ट को अपने कब्जे में ले लिया था. इसके चलते यहां आर्मी और आरएसएफ के बीच कई झड़पें हुईं. इसी कारण ये विमान क्षतिग्रस्त हो गए थे.
इसी साल मार्च में सूडान की आर्मी ने इस एयरपोर्ट का नियंत्रण आरएसएफ से छीनकर अपने पास ले लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स में भी ऐसी तस्वीरें देखी जा सकती हैं जिनमें क्षतिग्रस्त विमान नजर आ रहे हैं.
इस तरह ये बात स्पष्ट हो जाती है कि वायरल वीडियो नूर खान एयरबेस का नहीं है.
फैक्ट चेक ब्यूरो