ईरान और इजरायल के बीच जारी संघर्ष के बीच ईरान ने दावा किया है कि उसने फतह-1 हाइपरसोनिक मिसाइलों से हमला कर इजराइली एयर डिफेंस को भेद दिया है. इसी बीच इंटरनेट पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे फतह मिसाइल की लॉन्चिंग का बताया जा रहा है.
वीडियो को शेयर कर एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “ईरान ने लॉन्च की "अलफतेह" मिसाइल जो आयरन डोम को चकमा देने में सक्षम है.”
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये ईरान की फतेह मिसाइल का नहीं बल्कि अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स के स्टारशिप रॉकेट लॉन्चिंग का वीडियो है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो 18 नवंबर, 2023 की एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मिला. पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के स्टारशिप रॉकेट की लॉन्चिंग के समय का है. इससे एक बात तो साफ हो गई कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है.
हमें ये वीडियो 19 नवंबर, 2023 की एक एक्स पोस्ट में भी मिला. पोस्ट में में लिखा है कि ये वीडियो अमेरिकी राज्य टेक्सस स्थित स्पेसएक्स के स्टारबेस से की गई लॉन्चिंग का है जो कि मेक्सिको बार्डर के काफी करीब है. ये वीडियो IFT-2 स्टारशिप का है जिसे कुछ किलोमीटर दूर मेक्सिको के तमाउलिपास में फ़ारो बगदाद से देखा जा सकता है.
हमें इस घटना संबंधित नवंबर 2023 में छपी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें बताया गया है कि ये स्टारशिप रॉकेट का दूसरा परीक्षण था. इससे पहले अप्रैल में इसका पहला परीक्षण किया गया था. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टारशिप रॉकेट लगभग 90 मील की ऊंचाई तक पहुंचा था जब स्पेसएक्स का संपर्क स्टारशिप से टूट गया जिसके बाद रॉकेट में विस्फोट हो गया था.
साफ है, स्पेसएक्स के स्टारशिप रॉकेट लॉन्चिंग वीडियो को ईरान की फतेह मिसाइल बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है.
रिपोर्ट - आशीष कुमार
फैक्ट चेक ब्यूरो