फैक्ट चेक: क्या वायरल वीडियो हैदराबाद में हैवानियत की शिकार हुई डॉक्टर का है?

हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत से देशभर के लोग काफी गुस्से में हैं. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी कई फर्जी खबरें भी वायरल हो रही हैं. इसी तरह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक जलती चिता के चारों ओर भारी संख्या में लोग खड़े हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
हैदराबाद की महिला डॉक्टर के अंतिम संस्कार का वीडियो
सच्चाई
वायरल वीडियो राजस्थान के बाड़मेर का है जहां शहीद पीराराम का अंतिम संस्कार किया गया.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत से देशभर के लोग काफी गुस्से में हैं. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी कई फर्जी खबरें भी वायरल हो रही हैं. इसी तरह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक जलती चिता के चारों ओर भारी संख्या में लोग खड़े हैं. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह हैदराबाद में दुष्कर्म और जघन्य हत्या की शिकार हुई महिला डॉक्टर के अंतिम संस्कार का है.

Advertisement

क्लिक कर देखें वीडियो

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां ( देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि वीडियो में किया गया दावा पूरी तरह गलत है. इसका हैदराबाद में बलात्कार और निर्मम हत्या की शिकार हुई महिला डॉक्टर के अंतिम संस्कार से कोई लेना देना नहीं है. दरअसल, यह वीडियो राजस्थान में बाड़मेर जिले के बाछड़ाऊ का है, जहां सीमा पर शहीद हुए भारतीय जवान पीराराम थोरी को अंतिम विदाई दी जा रही है.

फेसबुक पर एक पब्लिक ग्रुप 'Naveen Pattnaik Fan Club' में फेसबुक यूजर 'Pyari Ka Dairy Babu' ने यह वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक जलती चिता को घेरे हुए काफी लोग दिख रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 800 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है.

Advertisement

इस वीडियो को हमने जब INVid Tool की मदद से रिवर्स सर्च किया तो ‘यूपी फाइट टाइम्स ’ नाम की वेबसाइट पर शहीद पीराराम की खबर मिली.

इस लीड के जरिए जब हमने यूट्यूब पर शहीद पीराराम से जुड़े वीडियोज को खंगाला तो इससे मिलती जुलती लोकेशन के कई वीडियो दिखे, जिसे कई लोगों ने यूट्यूब पर पोस्ट किया था.

खबर को और पुख्ता करने के लिए हमने गूगल के जरिए वहां की एक स्थानीय दुकान ‘श्रीराम फैशन शॉप’ के मालिक बजरंग चौधरी से संपर्क किया और वाट्सएप के जरिए वीडियो उनको भेजा. बजरंग चौधरी ने भी पुष्टि की कि यह वीडियो शहीद पीराराम के अंतिम संस्कार का ही है.

भारतीय जवान पीराराम जम्मू-कश्मीर की 15 हजार फीट ऊंची बर्फीली चोटी पर ड्यूटी के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आकर पिछले महीने ही शहीद हो गए थे. कई स्थानीय चैनल्स ने भी इससे जुड़ी खबर प्रसारित की है.

हमने हैदराबाद की डॉक्टर के अंतिम संस्कार का वीडियो भी नेट पर सर्च किया और ETV Andhra Pradesh के यूट्यूब चैनल पर हमें वह वीडियो मिल गया. उसमें उनके पार्थिव शरीर का दाह संस्कार हैदराबाद में ही करते हुए बताया गया है. इस दौरान उनके परिवार के लोग भी वीडियो में देखे जा सकते हैं.

Advertisement

इस तरह स्पष्ट है कि वायरल हो रहे वीडियो का हैदराबाद में हैवानियत का शिकार हुई डॉक्टर से कोई लेना देना नहीं है. यह वीडियो राजस्थान के बाड़मेर का है जहां शहीद पीराराम का अंतिम संस्कार किया गया था.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement