फैक्ट चेक: मलेशिया की फैक्ट्री में लगी आग, वीडियो ईरान के इजरायल पर किए गए हमले का बताकर हुआ शेयर

ईरान-इजरायल के बीच चल रहा टकराव कब बंद होगा, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें किसी जगह पर भयानक आग लगी हुई दिख रही है. कहा जा रहा है कि ये वीडियो इजरायल का है, जहां ईरानी हमले के बाद एक इजरायली नागरिक हवा में उड़ गया.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो इजरायल का है, जहां ईरानी हमले के बाद एक इजरायली नागरिक हवा में उड़ गया.
सच्चाई
ये वीडियो मलेशिया का है, जहां इसी साल अप्रैल में एक फैक्ट्री में आग लग गई थी.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

ईरान-इजरायल के बीच चल रहा टकराव कब बंद होगा, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. खबरों के मुताबिक, 19 जून को ईरान ने इजरायल के तेल-अवीव पर मिसाइलों से हमला किया जिसमें वहां के एक मुख्य अस्पताल और रिहायशी इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है. 

अब इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें किसी जगह पर भयानक आग लगी हुई दिख रही है. इसी आग में से अचानक एक आग का गोला निकल कर आसमान की ओर जाते हुए दिखता है. 

Advertisement

 

कहा जा रहा है कि ये वीडियो इजरायल का है, जहां ईरानी हमले के बाद एक इजरायली नागरिक हवा में उड़ गया. 

 

इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, “ईरानी मिसाइल हमले के परिणाम जेसे ही मिसाईल गिरी इजरायली नागरिक हवा मे उड गया ये हमला वेसा था जेसे इजराइल ने गाजा मे किया था”. इस दावे के साथ वीडियो को फेसबुक और एक्स पर कई यूजर्स शेयर कर चुके हैं. 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो मलेशिया का है, जहां इसी साल अप्रैल में एक फैक्ट्री में आग लग गई थी. 

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो मई 2025 के कई पोस्ट्स में मिला. इससे एक बात तो साबित हो जाती है कि वीडियो का फिलहाल चल रहे इजरायल-ईरान तनाव से कोई संबंध नहीं है, क्योंकि ये संघर्ष 13 जून को शुरू हुआ था.  

Advertisement

हमें इससे मिलता-जुलता वीडियो 25 अप्रैल, 2025 के एक टिकटॉक पोस्ट में भी मिला. यहां बताया गया है कि ये वीडियो मलेशिया के सेनाई अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास स्थित एक पेंट फैक्ट्री का है, जहां आग लग गई थी. ये एयरपोर्ट मलेशिया के जोहोर प्रांत में है. 

इस आग के बारे में उस समय मलेशिया मीडिया में कुछ खबरें भी छपी थीं. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ये एक पेंट बनाने की फैक्ट्री थी, जिसमें आग लगने से तीन बांग्लादेशी नागरिक झुलस गए थे. 

खबरों में लिखा है कि ये फैक्ट्री कुलई जिले के तमन देसा इदामन इलाके में बनी थी. इसकी मदद से हमने वीडियो वाली जगह को गूगल स्ट्रीट व्यू पर भी ढूंढ निकाला.   

 

 

कुल मिलाकर ये बात साबित हो जाती है कि वायरल वीडियो का ईरान-इजरायल तनाव से कोई संबंध नहीं है. 
 

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement