फैक्ट चेक: ईरान के हमलों के बीच एक आम इजरायली, अपने ही देश के मंत्री पर बरस पड़ा? जानें इस वीडियो की असल कहानी

ईरान-इजरायल विवाद के बीच कथित तौर पर अपनी ही सरकार के मंत्री से सवाल करते इजरायली नागरिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. लोगों का कहना है कि इजरायल में जब एक शख्स ने किसी मंत्री से सवाल किया कि इजरायल ने ईरान को हमला करने के लिए उकसाया ही क्यों, तो जवाब में मंत्री ने कहा कि उन्हें ईरान की ताकत का अंदाजा नहीं था. जबकि ये वीडियो साल 2022 का है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक इजरायली नागरिक ने अपने ही मंत्री से ईरान पर हमला करने को लेकर सवाल किये.
सच्चाई
ये वीडियो साल 2022 का है, जब इजरायल के दो नेताओं के बीच बहस हो गई थी. इसका हालिया इजरायल-ईरान विवाद से कोई लेना-देना नहीं है.

संजना सक्सेना

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

ईरान-इजरायल विवाद के बीच कथित तौर पर अपनी ही सरकार के मंत्री से सवाल करते इजरायली नागरिक का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. वीडियो में माइक और कैमरे पकड़े हुए लोगों का एक बड़ा समूह किसी शख्स को घेर कर  खड़ा है. ये शख्स इन लोगों से कुछ बोल रहा होता है. तभी, भीड़ में से यहूदी टोपी (किप्पा) पहना हुआ एक आदमी इस शख्स पर चिल्लाने लगता है, जिसके बाद दोनों में बहस हो जाती है. बात इतनी बढ़ जाती है कि सुरक्षाकर्मियों को बीच-बचाव करने आना पड़ता है. 

Advertisement

 

लोगों का कहना है कि इजरायल में जब एक शख्स ने किसी मंत्री से सवाल किया कि इजरायल ने ईरान को हमला करने के लिए उकसाया ही क्यों, तो जवाब में मंत्री ने कहा कि उन्हें ईरान की ताकत का अंदाजा नहीं था. 

वीडियो शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “एक आम इजरायली:- तुम लोगों ने ईरान को उकसाया ही क्यों था? मंत्री:- हमें उनकी मिजाइल ताकत का अंदाजा नहीं था. इजराइल की जनता भी इजराइल प्रधानमंत्री को जानते तो हैं. इजराइल के लिए ये शेर खूब बैठता है. जिनके घर शीशे के होते हैं वो दूसरो के घरों में pathar नहीं फेंकते.”

 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो साल 2022 का है, जब इजरायल के दो नेताओं के बीच बहस हो गई थी. इसका वर्तमान में ईरान-इजरायल के बीच चल रहे टकराव से कोई लेना-देना नहीं है. 

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?  

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये 28 मार्च, 2022 के एक पोस्ट में मिला. ये पोस्ट इजरायली न्यूज आउटलेट ‘Israel Hayom’ के फेसबुक अकाउंट से किया गया था. इतना तो यहीं साफ हो जाता है कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि तीन साल से भी ज्यादा पुराना है. 

पोस्ट में हिब्रू भाषा में जानकारी दी गई है कि ये घटना इजरायल के हाइफा जिले के हदेरा शहर की है. दरअसल, उस वक्त हदेरा में एक आतंकी हमला हुआ था, जिसके बाद तत्कालीन राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री ओमर बार लेव घटनास्थल पर मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान इजरायली नेता इटमार बेन ग्वीर मौके पर पहुंचे और ओमर से उनकी बहस हो गई. 

 

हमें इस मामले के बारे में 2022 में छपी कई खबरें भी मिलीं. ऐसी ही एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 27 मार्च, 2022 को ओमर, मीडियाकर्मियों से बात करते हुए हदेरा हमले पर खेद जता रहे थे, और पुलिस कार्रवाई के बारे में जानकारी दे रहे थे. तभी इटमार वहां आए और ओमर पर चिल्लाने लगे.  

खबरों के मुताबिक इटमार का कहना था कि ओमर एक असफल मंत्री है और उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए. जवाब में ओमर ने इटमार पर आरोप लगाया कि वो देश में आक्रोश पैदा कर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें शर्म आनी चाहिए. इस तरह दोनों में बहस छिड़ गई और फिर सुरक्षाकर्मियों को बीच-बचाव करना पड़ा. 

Advertisement

खबरों में कहीं भी ईरान या ईरान की मिसाइलों के बारे में की गई टिप्पणी का कोई जिक्र नहीं है. 

 

 

बता दें कि ओमर बार लेव ‘लेबर पार्टी’ के नेता हैं. वहीं, इटमार बेन ग्वीर ‘Otzma Yehudit’ नाम की एक पार्टी के नेता हैं जो इससे पहले भी कई बार ओमर पर तरह-तरह के इल्जाम लगा चुके हैं. फिलहाल, इटमार ही इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री के पद पर काम कर रहे हैं. 

साफ है, 2022 में दो इजरायली नेताओं के बीच हुई झड़प के वीडियो को वर्तमान में चल रहे ईरान-इजरायल विवाद से जोड़कर पेश किया जा रहा है. 

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement