Imlie: इमली-अर्थव की जिंदगी में आएगा नया तूफान! इस टीवी एक्टर की होगी धमाकेदार एंट्री

शो का मौजूदा ट्रैक चीनी के परिवार के सामने बेनकाब होने के इर्द-गिर्द घूम रहा है, जहां उसने अपने गुनाहों और कर्मो को कबूल किया है. पर फिर भी वह अथर्व से शादी करना चाहती थी. इस बीच, इमली आती है. वो अथर्व और परिवार को बचाती है. फिर दोनों मिलकर गुंडों से लड़ते हैं और अपनी शादी की कसमें-वादें लेते हैं.

Advertisement
जोहेब सिद्दीकी जोहेब सिद्दीकी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 22 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

इमली टीवी की दुनिया का एक बेहद जाना माना शो है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. दर्शक इमली और अथर्व पर प्यार बरसा रहे हैं. लीप के बाद इस शो में एक बड़ा मोड़ आया है. इस शो में मेघा चक्रवर्ती और करण वोहरा मुख्य भूमिका में हैं, जबकि सीरत कपूर नेगेटिव रोल में हैं. यह शो फिलहाल चीनी के इर्द-गिर्द घूम रहा है, जो इमली और अथर्व को अलग करने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

इमली में जोहेब सिद्दीकी की एंट्री
शो का मौजूदा ट्रैक चीनी के परिवार के सामने बेनकाब होने के इर्द-गिर्द घूम रहा है, जहां उसने अपने गुनाहों और कर्मो को कबूल किया है. पर फिर भी वह अथर्व से शादी करना चाहती थी. अथर्व को जीतने और उससे शादी करने के लिए, चीनी परिवारों का किडनैप कर लेती है और उन्हें बंधक बना लेती है. जहां यह देखा जा सकता है कि चीनी, अथर्व को उससे शादी करने के लिए मजबूर करती है.

शो को लेकर एक्साइटेड हैं जोहेब
इस बीच इमली आती है. इमली, अथर्व और परिवार को बचाती है. अथर्व और इमली मिलकर गुंडों से लड़ते हैं और अपनी शादी की कसमें-वादें लेते हैं. जिससे उनकी शादी को एक और मौका मिलता है, लेकिन टीवी की रंगीन दुनिया में हर हैप्पी प्लॉट एक दिलचस्प मोड़ के साथ आता है. यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ है. जोहेब सिद्दीकी ने इमली में धैर्य के रूप में एंट्री की है. वह शो में एक दिलचस्प किरदार निभाएंगे और इमली-अथर्व की जिंदगी को ड्रामा से भर देंगे.

Advertisement

जोहेब सिद्धिकी शो में अपनी एंट्री को लेकर एक्साइटेड हैं. वो कहते हैं "धैर्य सेल्फ मेड और कड़ी मेहनत करने वाला व्यक्ति है, जो समानता में विश्वास रखता है और अमीर या गरीब में भेदभाव नहीं करता है. मैं धैर्य की भूमिका निभाने के लिए उत्साहित हूं. उम्मीद करता हूं मुझे दर्शकों से उसी के लिए प्यार और सराहना मिलती रहे."

इमली फोर लायंस फिल्म्स द्वारा निर्मित है. यह शो स्टार प्लस पर सोमवार से रविवार रात 8.30 बजे प्रसारित होता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement