'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम Sunayana Fozdar ने शोबिज में रखा था पैसों के लिए कदम, कही ये बात

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सुनैना ने 'खुलजा सिम सिम' में काम किया. एक्ट्रेस कहती हैं कि बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट तो मैंने काम किया है, इसके साथ ही कई एडवर्टीजमेंट किए हैं. मैं एक ऐसे घर में पली जहां केवल महिलाएं थीं.

Advertisement
सुनैना फौजदार सुनैना फौजदार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST
  • बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट रखा इंडस्ट्री में कदम
  • एक्टिंग कैसा बना पैशन, एक्ट्रेस ने बताया

एक्ट्रेस सुनैना फौजदार ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की अंजली भाभी के रूप में घर-घर में पहचान बना ली है. हालांकि, एक्ट्रेस की जर्नी आसान बिल्कुल नहीं रही है. इंडस्ट्री में इन्होंने अपने हिस्से के उतार-चढ़ाव देखे हैं. बेहद कम उम्र से सुनैना इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनी हुई हैं. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सुनैना ने 'खुलजा सिम सिम' में काम किया. एक्ट्रेस कहती हैं कि बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट तो मैंने काम किया है, इसके साथ ही कई एडवर्टीजमेंट किए हैं. मैं एक ऐसे घर में पल जहां केवल महिलाएं थीं. मेरी मां ने मुझे और मेरी बड़ी बहन को पाला है. ऐसे में मैंने बहुत छोटी सी उम्र में मां को फाइनेंशियल सपोर्ट करना शुरू कर दिया था. 

Advertisement

सुनैना ने बयां की अपनी इंडस्ट्री में जर्नी
सुनैना कई साउथ फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस कहती हैं कि मैंने कॉलेज के दिनों में मॉडलिंग की. इसके बाद कुछ साउथ फिल्में कीं. बाद में हिंदी टीवी की दुनिया में कदम रखा. सच कहूं तो एक्टिंग मेरी प्रायॉरिटी कभी रही ही नहीं. उस समय में हमें पैसों की जरूरत थी और यही एक मेरा मोटिवेशन था काम करने का. धीरे-धीरे एक्टिंग मेरा पैशन बनी. आज सोचती हूं कि लाइफ में मैं सिर्फ एक्टिंग को ही देखती हूं. इसी तरह मैंने अपने पैशन की खोज की. 

सुनैना कहती हैं कि मैंने अपने स्ट्रगल से काफी कुछ सीखा है. स्ट्रगल के बावजूद मैंने अपने अंदर सच्चाई को जिंदा रखा. मैं शुक्रगुजार हूं कि मैंने इसे खोया नहीं. मैंने लाइफ में बहुत छोटी उम्र से काम करना शुरू किया, इसमें मुझे मदद की है. हालांकि, मैं अपने कॉलेज में दोस्तों संग टाइम स्पेंड करना मिस करती हूं. क्लास बंक करना मिस करती हूं, क्योंकि पैसा कमाने के चलते मैं इन चीजों को एन्जॉय नहीं कर पाई. मैं क्लास बंक करती थी या हॉलीडे पर जाती थी, सिर्फ शूटिंग के लिए.

Advertisement

तारक मेहता... की कास्ट को मिलती है मोटी सैलरी? सुनैना ने किया रिएक्ट

शोबिज में करियर बनाना बहुत मुश्किल होता है. सुनैना ने अपने हिस्से का रिजेक्शन देखा है. एक्ट्रेस कहती हैं, "जब आप ऑडिशन के लिए जाते हैं तो आपको यह सोचकर जाना चाहिए कि रिजेक्शन मिल सकता है. आपको यह फेस करना पड़ सकता है. मैं कई बार रिजेक्ट हुई हूं. मुझे लगता है कि ऑडिशन आपको यह नहीं बताते हैं कि आप कितने अच्छे परफॉर्मर हैं. इन रिजेक्शन्स ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और मैं एक अलग इंसान बनी हूं. मैंने हर उस शख्स का भ्रम तोड़ा है, जिसने मेरे लिए धारणाएं बनाई हुई थीं. मुझे लगता है कि यह इंडस्ट्री आपको मजबूत बनाती है."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement